Look Back 2023: ये साल उदयपुर के लिए रहा खास, दूसरा सबसे पसंदीदा शहर का मिला मुकाम..

Look Back 2023: साल 2023 में राजस्थान का उदयरपुर के लिए काफी खास रहा. यहां इस साल सेलिब्रिटी वेडिंग और जी-20 की मेजबानी के लेकर कई अभीनेता ने शादी की. ये साल दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा शहर बना.

Ayushi Chauhan
Ayushi Chauhan

Look Back 2023: साल 2023 खत्म होने की कगार पर है. ये साल उदयरपुर के लिए काफी खास रहा. उदयपुर शहर को सबसे ज्यादा प्रसिद्ध झीलों, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ पैलेस, फतह सागर झील, दूध तलाई म्यूज़िकल गार्डन समेत कई खूबसूरत जगह के लिए फैम्स है.  शहर की खूबसूरती के चर्चा दुनियाभर में लोग करते हैं. यहां इस साल कई सारे बड़े-बड़े इबेन्ट हुए . जो दुनियाभर में फैमस है. बता दें, यहां G20 की मेजवानी के अलावा कई अभिनेता, खिलाड़ी ने शादी रचाई है. इतना ही नहीं फिल्म और क्रिकेट जगत से जुड़ी दो बड़ी डेस्टिनेशन वेडिंग भी उदयपुर में हुई जानिए 2023 में उदयपुर की बड़ी घटनाएं और उपलब्धियां.

दुनिया का दूसरा शहर 

झीलों के शहर यूके ने जुलाई 2023 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. ​​वॉल एंड लीजर द्वारा जारी सूची में ट्रे को दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा शहर घोषित किया गया है. रिलीज़ रैंकिंग में इंटरनेट द्वारा किया गया एक सर्वेक्षण शामिल था, जिसमें शहर के स्थलों, संस्कृति, खेतों, खरीदारी और इंटरनेट पर साइटों पर आधारित स्कोर शामिल थे. बता दें, इस सर्वे में उदयपुर को 93.33 रीडर स्कोर मिला. इसी वजह से उदयपुर को दूसरा स्थान मिला है. कई सारे ट्रेवलर इसी ट्रैवल एंड लीजर से जुड़े हैं

जी-20 की बैठक हुई

भारत को पिछले साल दिसंबर में जी-20 की अध्यक्षता मिली थी. भारत की अध्यक्षता में पहली जी-20 बैठक उदयपुर में आयोजित की गई. ये बैठक पिछले साल दिसंबर में हुई थी. लेकिन इसके बाद दूसरी बैठक मार्च में उदयपुर में हुई. दूसरी G20 सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप (SFWG) की बैठक यहां आयोजित की गई. इसमें 90 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया. 

राघव और परिणीति शादी

झीलों का शहर उदयपुर  डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फैमस है.  इस साल सितंबर के महीने में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने शादी की थी. शादी में फिल्म जगत के कई सारे सितारे पहुंचे थे. जिसकी फोटो और विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुई थी. इस शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान भी शामिल हुए थे. बता दें, ये शादी 3 दिन तक चली थी जिसको काफी  सीक्रेट रखा गया था. सितारा होटल लेक पैलेस में राघव और लीला पैलेस में परिणीति थीं. शादी में  राघव लेक पैलेस से नाव में बैठकर बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचे थे.

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की शादी

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने उदयपुर में पत्नी नताशा के साथ शादी रचाई थी. शादी की थीम व्हाइट वेडिंग थी जो स्टार होटल रफाल में हुई. ईसाई रीति-रिवाज से हुई इस शादी में सिर्फ हार्दिक का परिवार और उनके करीबी ही मौजूद थे. शादी में क्रिकेटर ईशान किशन, कमेंटेटर जतिन सप्रू समेत कई बड़ी हस्तियों के साथ हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या भी मौजूद थे.

calender
16 December 2023, 01:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो