भाजपा की 'सौगात-ए-मोदी' किट पर उद्धव का वार, कहा- अब कहां गया 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा
Uddhav Thackeray on Saugat-e-Modi: भाजपा की 'सौगात-ए-मोदी' किट को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने इसे सत्ता की राजनीति करार देते हुए कहा कि जो पार्टी चुनाव में 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा देती थी, वही अब मुस्लिम समुदाय को ईद पर सौगात बांट रही है.

Uddhav Thackeray on Saugat-e-Modi: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए उसकी राजनीति को दोहरा और स्वार्थी बताया है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय को ईद के मौके पर 'सौगात-ए-मोदी' किट बांटने की योजना पर सवाल उठाए और इसे वोट बैंक की राजनीति करार दिया. ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया था, लेकिन अब वही पार्टी मुसलमानों को किट बांट रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह 'सौगात-ए-मोदी' नहीं, बल्कि 'सौगात-ए-सत्ता' है.
उद्धव ने आरोप लगाया कि भाजपा केवल चुनावी लाभ के लिए अपनी नीतियां बदलती है और यही वजह है कि अब वह मुस्लिम समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे भाजपा की दोहरी मानसिकता उजागर हो गई है.
उद्धव ठाकरे का भाजपा पर प्रहार
उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि भाजपा की यह योजना बिहार चुनाव में राजनीतिक फायदा उठाने के लिए बनाई गई है. उन्होंने कहा, "भाजपा हमेशा मुझ पर हिंदुत्व छोड़ने का आरोप लगाती रही है, लेकिन अब खुद क्या कर रही है?" उन्होंने सवाल उठाया कि सत्ता के लिए भाजपा का हिंदुत्व कैसे बदल जाता है?
कुणाल कामरा को लेकर भी साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को समन जारी किए जाने पर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "सरकार कुणाल कामरा के खिलाफ तो कार्रवाई कर रही है, लेकिन जब राहुल सोलापुरकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया, तब इस सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया." ठाकरे ने भाजपा सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह दोहरे मापदंड नहीं हैं?
वोट के लिए सौगात बांटने का आरोप
उद्धव ठाकरे ने भाजपा की नीतियों पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग कभी 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दे रहे थे, वही अब मुस्लिम समुदाय को लुभाने के लिए दौरे कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सालभर मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाती है और चुनाव के समय उनके वोट के लिए सौगात बांटने लगती है.
ठाकरे ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर आप हमें हिंदुत्व छोड़ने का आरोप लगाते हैं, तो पहले अपने झंडे से हरा रंग हटा दीजिए." उन्होंने कहा कि भाजपा कभी ऐसा नहीं करेगी क्योंकि उसकी राजनीति केवल सत्ता के इर्द-गिर्द घूमती है.
उद्धव ठाकरे ने चुनावी वादों को लेकर सरकार को घेरा
उद्धव ठाकरे ने भाजपा सरकार से सवाल किया कि चुनाव से पहले किए गए वादों का क्या हुआ? उन्होंने पूछा, "बिजली बिल माफी, कर्ज माफी और मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना का क्या हुआ?" उन्होंने कहा कि भाजपा ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब जनता को सिर्फ खोखले आश्वासन ही मिल रहे हैं.