Maharashtra: अजित पवार से मिले उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे, महाराष्ट्र में चढ़ा सियासी पारा

Uddhav Thackarey meets Ajit pawar: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा दफ्तर में डिप्टी सीएम अजित पवार से मुलाकात की. उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • उद्धव ठाकरे ने अजित पवार से की मुलाकात
  • मुलाकात के दौरान आदित्य ठाकरे भी रहे मौजूद
  • अजित पवार की बगावत से महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ा हुआ है

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से विधानसभा ऑफिस में मुलाकात की है. एनसीपी में टूट के बाद दोनों नेताओं की अजित पवार से ये पहली मुलाकात है. महाविकास अघाड़ी की सरकार में अजित पवार मंत्री थे. उनके पास तब भी वित्त मंत्रालय था. मौजूदा एकनाथ शिंदे की सरकार में भी अजित पवार वित्त मंत्री हैं

महाराष्ट्र में दो भागों में बंट चुकी है एनसीपी

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे और अजित पवार की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब महाराष्ट्र में एनसीपी दो भागों में बंट चुकी है. अजित पवार की बगावत के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. जहां तक शिवसेना (यूबीटी) की बात है तो वो एनसीपी में इस टूट के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बता रही है. दिलचस्प है कि उद्धव गुट के नेता अजित पवार को लेकर अभी तक कोई तल्ख टिप्प्णी करने से बचते दिखाई दिए हैं. 

कुल नौ एनसीपी विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

2 जुलाई को अजित पवार के नेतृत्व में कुल नौ एनसीपी विधायकों ने एकनाथ शिंदे की सरकार में मंत्री पद का शपथ लिया था. इस राजनीतिक बदलाव ने महाराष्ट्र सहित पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. शपथ के करीब दो हफ्ते बाद अजित पवार गुट के नेताओं को विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया.

अजित पवार गुट ने की थी शरद पवार से मुलाकात

इससे पहले अजित पवार और उनके समर्थक 15 विधायकों ने सोमवार (17 जुलाई) को मुंबई के वाई बी चव्हाण सेंटर में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि पार्टी एकजुट रहे. हालांकि, एनसीपी के प्रवक्ता ने कहा था कि ऐसी बैठकों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि अलग हुए समूह का कदम ठीक नहीं था और इससे विश्वास में कमी आई है. वहीं, रविवार (16 जुलाई) को भी एनसीपी के नेताओं ने शरद पवार से मुलाकात की थी.

calender
19 July 2023, 04:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो