Sanatan Dharma Remark Row: तमिलनाडु के युवा मामले और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन सनातन पर दिए पुराने बयान को सेकर ही घिरे हुए थे, लेकिन उसी बीच उन्होंने एक और बयान दे दिया है. तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहां पर उन्होंने स्टालिन के बयान पर पलटवार करते हुए कि 'राज्य में जाति आधारित भेदभाव बहुत है. सनातन को खत्म करने की ज़रूरत नहीं है.' इसी पर स्टालिन ने जवाब दिया.
राज्यपाल की बात का देते हुए स्टालिन ने कहा, 'जातिगत भेदभाव के कारण वह सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं. सनातन धर्म को खत्म करना ही होगा. हम भी जातिगत आधार पर भेदभाव खत्म करने की बात करते हैं.
तमिलनाडु के राज्यपाल ने क्या कहा था?
तमिलनाडु के राज्यपाल ने रविवार (17 सितंबर) को कहा था कि 'समाज में सामाजिक भेदभाव मौजूद है, जो अस्वीकार्य है. उन्होंने आगे कहा, 'हमारे यहां छुआछूत है, सामाजिक भेदभाव है. एक बड़े वर्ग के साथ समान व्यवहार नहीं किया जाता है. यह दर्दनाक है. हिंदू धर्म ऐसा नहीं कहता है. हिंदू धर्म समानता की बात करता है.'
स्टालिन ने क्या कहा?
राज्यपाल का जवाब देते हुए स्टालिन ने कहा, 'जातिगत भेदभाव के कारण वह सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं. सनातन धर्म को खत्म करना ही होगा. हम भी जातिगत आधार पर भेदभाव खत्म करने की बात करते हैं.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'राज्यपाल भी वही कह रहे हैं. हमारा मानना है कि जन्म के आधार पर जाति खत्म होनी चाहिए. जहां भी जाति के आधार पर भेदभाव होता है मैं उस भेदभाव को खत्म करना चाहता हूं.'
राज्यपाल हैं सनातन धर्म के प्रचारक
डीएमके प्रवक्ता सरवन अन्नादुराई ने राज्यपाल को लेकर कहा कि वो 'वह सनातन विचारधारा के प्रचारक हैं, जहां पर भी जाते हैं वो सनातन घर्म का गुणगान करते हैं, लेकिन जाति व्यवस्था के लिए सनातन धर्म जिम्मेदार है.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'राज्यपाल इस बात को नहीं पचा पा रहे हैं कि द्रविड़ मॉडल गर्वनेंस का एक सफल मॉडल है. वह द्रविड़ विचारधारा के विरोधी हैं.
First Updated : Tuesday, 19 September 2023