Sanatana Dharma: उदयनिधि स्टालिन के बयान पर सीएम एमके स्टालिन की सफाई, 'ठेस पहुंचाने का नहीं था इरादा'

Sanatana Dharma: उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर दिए बयान पर अपना बचाव किया है. स्टालिन ने केंद्र सरकार को फासीवादी सरकार बताया है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • सनातन धर्म पर दिए बयान पर उदयनिधि स्टालिन ने दी सफाई
  • बीजेपी पर बोला हमला- जनता को बताए बीजेपी ने पिछले 9 साल में क्या किया?

Sanatana Dharma: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म पर दिए बयान पर सीएम एमके स्टालिन ने सफाई पेश की है. उन्होने कहा 'उनका किसी भी धर्म या धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था.' बीजेपी पर वार करते हुए सीएम ने कहा कि 'भाजपा समर्थक ताकतें दमनकारी सिद्धांतों के खिलाफ उनके रुख को बर्दाश्त करने में असमर्थ हैं और उन्होंने एक झूठी कहानी फैलाई है.'

बीजेपी पर बोला हमला

तमिलनाडु के सीएम ने यह भी कहा, 'राष्ट्रीय मीडिया जो बताया उस रिपोर्ट को सत्यापित करने के लिए प्रधानमंत्री के पास सभी संसाधनों तक पहुंच है. तो क्या प्रधानमंत्री उदयनिधि के बारे में फैलाए गए झूठ से अनजान होकर बोल रहे हैं, या वह जानबूझकर ऐसा करते हैं?" 

सनातन धर्म पर टिप्पणी करने के बाद उदयनिधि स्टालिन सबके निशाने पर आ गए थे. अपने बयान को लेकर स्टालिन ने कहा कि 'मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है, और हम किसी भी धर्म के दुश्मन नहीं हैं.' 

इसके साथ ही उदयनिधि स्टालिन ने केंद्र सरकार पर इल्ज़ाम लगाया. उन्होने कहा कि 'बीजेपी ने पिछले 9 साल में क्या किया? ये जनता को बताए.'

DMK के ए राजा ने सनातन पर दिया विवादित बयान

सनातन धर्म को लेकर स्टालिन के बायन के बाद अब DMK के ए राजा का बयान सामने आया है. DMK नेता ने सनातन को बीमारी बताते हुए कहा कि 'सनातन सामाजिक बीमारी है. यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा खतरनाक है.

calender
07 September 2023, 11:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो