UGC NET 2024 Postponed: यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित, एनटीए ने जारी किया नया नोटिस

UGC NET December 2024 Exam Date Update: दिसंबर 2024 के लिए जनवरी 2025 में होने वाला यूजीसी नेट एग्जाम एक तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया है. 15 जनवरी को होने वाली नेट परीक्षा अब नई तारीख में ली जाएगी. एनटीए ने इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर नोटिस जारी कर दिया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

NTA UGC NET Exam 2024-25 Postponed: जनवरी 2025 में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की एक तारीख बदल दी गई है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इस बारे में नोटिस जारी किया है. यह परीक्षा दिसंबर 2024 साइकिल के लिए आयोजित की जा रही है और 3 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, जो 16 जनवरी तक चलेगी. अब 15 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा को टाल दिया गया है. 

एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया है कि कई लोग पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के कारण 15 जनवरी की परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे. छात्रों के हित में एनटीए ने इस तारीख को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है, लेकिन 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा पहले की तरह तय शेड्यूल पर होगी.

नया शेड्यूल जल्द मिलेगा

अब 15 जनवरी की परीक्षा नई तारीख पर होगी, लेकिन इस तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. नई तारीख की घोषणा बाद में एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. इसके लिए नए एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे.

यूजीसी नेट परीक्षा क्या है?

यूजीसी नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) मास्टर डिग्री (पोस्ट ग्रेजुएट) छात्रों के लिए आयोजित होती है. इसके जरिए छात्रों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब और पीएचडी में एडमिशन के लिए पात्रता मिलती है. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के रूप में होती है और अब तक कुल 85 विषयों के लिए आयोजित की जाती है.

calender
13 January 2025, 07:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो