UGC NET Exam Update: 21 और 27 जनवरी को होगी परीक्षा, नए शेड्यूल में बदलाव
UGC NET Exam: यूजीसी नेट परीक्षा की रिवाइज्ड डेट जारी हो गई है. अब एक दिन की परीक्षा दो दिन में 21 जनवरी और 27 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. दरअसल, पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों की वजह से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया था.
UGC NET Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया था. अब इस परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है. नए शेड्यूल के मुताबिक, अब परीक्षा 21 और 27 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. पहले एक दिन में होने वाली ये परीक्षा अब दो दिन में होगी.
21 जनवरी 2025 को परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि 27 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा होगी. 21 जनवरी को इंडियन नॉलेज सिस्टम, मलयालम, उर्दू, क्रिमिनोलॉजी, और फोक लिटरेचर जैसे विषयों की परीक्षा होगी. वहीं, 27 जनवरी को संस्कृत, मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म, जापानीज, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, लॉ और नेपाली जैसे विषयों की परीक्षा होगी.
परीक्षा क्यों स्थगित हुई थी?
एनटीए ने पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा को स्थगित किया था. आधिकारिक नोटिस में कहा गया था कि 15 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. हालांकि, 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी.
अब परीक्षा 21 और 27 जनवरी को होगी
यूजीसी नेट परीक्षा 85 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है, और यह देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्टों में होती है. परीक्षा 3 जनवरी 2025 से शुरू हुई थी और 16 जनवरी को समाप्त होनी थी, लेकिन 15 जनवरी की परीक्षा स्थगित होने के कारण अब आखिरी परीक्षा 27 जनवरी को होगी.
यूजीसी नेट परीक्षा क्यों होती है?
यूजीसी नेट परीक्षा हर साल जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है. यह परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए पात्रता जांचने के लिए होती है. JRF के लिए उम्मीदवारों को जो सर्टिफिकेट मिलता है, वह तीन साल के लिए वैलिड होता है, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए सर्टिफिकेट आजीवन वैलिड होता है.