Jharkhand Government Cabinet Expansion: एक बार फिर से झारखंड की कमान हेमंत सोरेन के पास आ गई है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) सरकार ने आज ( 8 जुलाई) विधानसभा में अपना विश्वास (फ्लोर टेस्ट) मत हासिल कर लिया है. इसके साथ ही उनकी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भी हो गया है. सभी विधायकों को राजभवन में झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने अपने मंत्री पद की शपथ दिलाई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास किया है. इस दौरान उन्हें 45 विधायकों का समर्थन हासिल हुआ. दरअसल जेल से बाहर आने और सीएम पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने विधानसभा में विश्वास मत पेश किया था.
सीएम सोरेन की पार्टी जेएमएम के 27, कांग्रेस के 17 और राष्ट्रीय जनता दल के एक विधायक मिलाकर 81 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन के पास कुल 45 विधायकों का समर्थन है. हेमंत सोरेन ने अपने कैबिनेट में पूर्व सीएम चंपई सोरेन के अलावा जेएमएम और गठबंधन दलों के विधायकों को जगह दी है. इस दौरान कांग्रेस के रामेश्वर ओरांव और राजद के सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. इनके अलावा जेएमएम की तरफ से बैद्यनाथ राम ने मंत्री पद की शपथ ली.
हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में जेएमएम की तरफ से बसंत सोरेन, दीपक बिरुआ, हफीजुल हसन अंसारी, बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, बैद्यनाथ राम को शामिल किया गया है. बता दें कि बैद्यनाथ राम को छोड़कर ये सभी नेता हेमंत और चंपई सोरेन सरकार में भी मंत्री पद पर थे. वहीं आरजेडी के कोटे से से सत्यानंद भोक्ता को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है.
चंपई सोरेन- आदिवासी, बैद्यनाथ- राम दलित, दीपक बिरुआ- आदिवासी, हफीजुल हसन- मुस्लिम
बन्ना गुप्ता- बनिया ओबीसी, रामेश्वर उरांव- आदिवासी, इरफान अंसारी- मुस्लिम, दीपिका पांडेय सिंह राजपूत
सत्यानंद भोक्ता- आदिवासी First Updated : Monday, 08 July 2024