Uniform Civil Code: संसदीय समिति ने यूसीसी पर की बैठक, विपक्षी सांसदों ने उठाए सवाल
Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर संसद की एक समिति ने बैठक की. बैठक में विधि आयोग, विधि मंत्रालय के प्रतिनिधियों और हितधारकों के जाने गए. विभिन्न दलों के सांसदों ने समिति के सदस्य से सवाल भी किए.
Uniform Civil Code: संसद की एक समिति ने सोमवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर अहम बैठक की है. बैठक में विधि आयोग और विधि मंत्रालय के प्रतिनिधियों और हितधारकों को यूसीसी पर उनके विचार जानने के लिए बुलाया गया था. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इस दौरान यूसीसी को लेकर चर्चा की है कि ये कितना जरूरी है. सीमिट के कई सदस्यों ने इसे लेकर सवाल किए है.
बैठक में बीजेपी सांसद सुशील मोदी के अलावा शिवसेना (यूटीबी) सांसद संजय राउत, बसपा सांसद मलूक नागर, बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल, बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी समेत अन्य संसद सदस्य, विधि आयोग के सदस्य सचिव और कानून मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए है.
सूत्रों के मुताबिक, संसद समिति की बैठक में सांसदों ने केंद्र की मंशा पर सवाल उठाए है. इस पर समिति ने कहा कि यूसीसी पर चर्चा कर ये जानने का कोशिश की जा रही है कि इसे लेकर लोगों की क्या राय है. फिलहाल इस पर कोई फैसला या आदेश नहीं लिया जा रहा है. समिति ने कहा कि ये सिर्फ एक फैमिली लॉ नहीं है, बल्कि समाज के हर धर्म, जाति समुदाय के लोगों से जुड़ा हुआ मामला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में विपक्षी सांसदों ने समान नागरिक संहिता पर विधि आयोग और विधि मंत्रालय के परामर्श के समय पर सवाल खड़े किए है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के देखते हुए ऐसा हो रहा है.