22 दिन, 19 बैठक, बिल और बजट; जानें इस सत्र में क्या-क्या होने वाला है?

Union Budget 2024: आज से देश का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसमें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आएगा. 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलने वाले 22 दिन के बजट में कुल 19 बैठकें होनी है. इसमें कुछ बिल भी पेश किए जाएंगे. ये बजट पेश होते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. आइये इससे पहले जानें इस 22स दिन के सेशन में क्या-क्या होने वाला है?

Shyamdatt Chaturvedi
Shyamdatt Chaturvedi

Union Budget 2024: संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. इसमें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये लगातार तीसरा बजट होगा. सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक यानी कुल 22 दिन चलेगा. इसमें 19 बैठक प्रस्तावित हैं. इसी सत्र में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का बजट आने वाला है. सत्र में 6 बिल पेश होने हैं. सरकार की मंशा है कि इसे दोनों सदनों से इसी सत्र में पास करा लिया जाए. आइये जानें इस 22 दिन के सात्र में क्या-क्या होने वाला है.

मानसून सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. इन 22 दिनों में 19 बैठकें प्रस्तावित हैं. पहले दिन आर्थित सर्वेक्षण और 23 जुलाई को आम बजट पेश होगा. इस सत्र में 6 नए बिल के साथ ही जम्मू-कश्मीर का बजट भी पेश होगा. सत्र सरकार बनने के बाद से हुए तमाम ममलों पर हंगामेदार भी हो सकता है.

22 जुलाई से 12 अगस्त तक क्या होगा?

22 जुलाई को केंद्र सरकार इकोनॉमिक सर्वे पेश करेगी. इसमें अगले साल के लिए अर्थव्यवस्था का अनुमान बताया जाएगा. इसी दिन आसनसोल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा शपथ लेंगे.
23 जुलाई को केंद्र सरकार आम बजट पेश करेगी. ये बजट निर्मला सीतारमण सातवीं बार लगातार पेश करने जा रही हैं. ऐसा करने वाली वो पहली महिला और दूसरी वित्त मंत्री है.
24 से 26 जुलाई तक बजट पर दोनों सदनों में बहस होना संभावित है. ये अगले तीन-चार दिनों तक चल सकती है.
27 और 28 जुलाई को शनिवार और रविवार का साप्ताहिक छुट्‌टी रहेगी.
29 जुलाई को संसद में बजट पारित होगा. माना जा रहा है इसमें सरकार टैक्स की छूट की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर सकती है.
30 जुलाई को सरकार 6 नए बिल पेश करेगी. इसमें 90 साल पुराना एयरक्राफ्ट एक्ट बिल-1934 भी शामिल होगा.
31 जुलाई को पेश किए गए बिल पर बहस होगा. इसके बाद उसका राज्य सभा के लिए भेजा जाएगा.
1 से 12 अगस्त के दौरान जम्मू-कश्मीर का बजट और दोनों सदन में बिल पेश होंगे फिर उनपर बहस होगी. इसके बाद उन्हें राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा.

5 मुद्दों पर हो सकता है हंगामा

18वीं लोकसभा के पहले बजट सत्र में कई मुद्दों पर हंगामा हो सकता है. विपक्ष सदन में NEET-UG पेपर लीक, अग्निवीर और बेरोजगारी, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमला, मणिपुर हिंसा के साथ-साथ ट्रेन हादसों को लेकर सरकार को घेरेगा.

calender
22 July 2024, 07:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो