Union Budget 2024: आम बजट में किस क्षेत्र को क्या मिल सकता है?

Union Budget 2024: संसद का बजट सत्र बीते दिन 22 जुलाई से शुरू हो गया और यह 12 अगस्त तक चलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इससे पहले वित्त मंत्री ने आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है जिसमें देश के आर्थिक परिदृश्य का विस्तृत आकलन पेश किया गया.

JBT Desk
JBT Desk

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में 3.0 का पहला बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट में देश के सभी आम आदमी की कई उम्मीदें हैं कि इस बजट में सरकार कुछ खास ऐलान कर सकती है. बजट कैसा होगा, ये तो संसद में पेश होने के बाद ही पता चलेगा. मगर, इसको लेकर बहस तेज है. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि मोदी 3.0 के बजट मे क्या खास होने सकता है.

संसद का बजट सत्र बीते दिन 22 जुलाई से शुरू हो गया और यह 12 अगस्त तक चलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इससे पहले वित्त मंत्री ने आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया है जिसमें देश के आर्थिक परिदृश्य का विस्तृत आकलन पेश किया गया.

क्या है बजट

बजट का समय आते ही अचानक शब्दावली की बाढ़ आ जाती है. पूंजीगत व्यय, कर उछाल, पैर- ऋण पूंजीगत प्राप्तियां, राजकोषीय घाटा, राजस्व घाटा, प्रभावी राजस्व घाटा - यह सूची अंतहीन लगती है और घबराहट पैदा करने में सक्षम है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण 2023- 24 पेश किया जिसमें केंद्रीय बजट 2024- 25 के लिए मंच तैयार किया गया. इसमें चालू वित्त वर्ष 2024- 24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर  6.5%-7% रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि मुद्रास्फीति 4.5% रहेगी. सर्वेक्षण में देश की विकास संभावनाओं को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया गया है, जिसमें रोजगार सृजन और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण हमारी अर्थव्यवस्था की मौजूदा ताकत को उजागर करता है और हमारी सरकार के द्वारा लाए गए कई सुधारों के परिणामों को दर्शाता है. यह आगे विकास और प्रगति के क्षेत्रों की भी पहचान करता है क्योंकि हम एक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं'.

VIDEO  में देखिए बजट पर देश की उम्मीदें

calender
22 July 2024, 11:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!