भारत का बजट हुआ पेश, जानें आपके खाते में मोदी सरकार से क्या आया?
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत का बजट पेश किया. मोदी सरकार 3.0 के पहले और निर्मला सीतारमण के 7वें बजट में किसान, युवा, महिला और गरीबों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया. आइये जानते हैं इस बजट में किस सेक्टर के लिए क्या मिला?
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में देश का बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने बजट भाषण के शुरुआत में कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है. मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है. वित्त मंत्री ने गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर अपने बजय पर फोकस किया है. इस बजट में लंबे समय के बाद ऐसा हो रही है कि सभी सेक्टर को छूने की कोशिश की गई है. समाज के सभी वर्गों को कुछ न कुछ दिया गया है. आइये जानें इस बजट से किसे क्या मिला है?
वित्तमंत्री ने कहा कि पूरे वर्ष और उसके बाद की अवधि को ध्यान में रखते हुए. इस बजट में हम विशेष रूप से रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ये बजट 4 जातियों के लिए है. जैसा अंतरिम बजट में कहा गया था. ये जातियां गरीब, महिला, युवा और किसान हैं.
बजट की प्राथमिकताएं
- कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और लचीलापन
- रोजगार एवं कौशल
- समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय
- विनिर्माण एवं सेवाएं
- शहरी विकास
- ऊर्जा संरक्षण
- अवसंरचना
- नवाचार, अनुसंधान एवं विकास
- नई पीढ़ी के सुधार
कृषि एवं संबंधित बजट
इस बजट में किसानों पर काफी ध्यान दिया गया है. सरकार ने कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का ऐलान किया है. देश के 400 जिलों में डीपीआई का उपयोग करते हुए खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण किया जाएगा.
कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और अनुकूलनीयता🌾
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/5xaLzavdLO
रोजगार और युवाओं पर पोकस
रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण की तरफ भी सरकार ने ध्यान दिया है. इसमें महिलाओं एवं छात्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है. प्रधानमंत्री पैकेज के तहत रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन के तहत तीन योजनाएं घोषित की गईं हैं.
रोजगार और कौशल प्रशिक्षण🧑🎓
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
प्रधानमंत्री का पैकेज: ‘रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन’ के तहत तीन योजनाएँ घोषित👇#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/u0hokKzp8i
सड़कों का जाल
वित्तमंत्री ने देश में परिवहन के विस्तार के लिए भी ऐलान किया है. इसमें उन्होंने 26,000 करोड़ रुपये की लागत से सड़क संपर्क परियोजानाओं का ऐलान किया है.
अवसंरचना
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
◾️ अमृतसर कोलकाता औद्योगिक गलियारे में गया में औद्योगिक केंद्र का विकास
◾️ 26,000 करोड़ रुपये की कुल लागत से निम्नलिखित सड़क संपर्क परियोजानाओं का किया जाएगा विकास👇#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/6NbBQAoTc9
सामाजिक न्याय के लिए क्या किया?
समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय⚖️
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/28fOgU85Qd
औद्योगिक विकास
उद्योग📈
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
100 शहरों में या उसके आस-पास निवेश हेतु तैयार 'प्लग एंड पले' औद्योगिक पार्क#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/MHpyR0IEIu
ऊर्जा सुरक्षा
सरकार ने इस बजट में ऊर्जा सुरक्षा की ओर ध्यान दिया है. इसमें वित्त मंत्री ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1.28 करोड़ से अधिक पंजीकरण किए गए और 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए.
युवाओं पर फोकस
मुझे प्रधानमंत्री के कौशल पैकेज के तहत चौथी योजना के रूप में एक नई केंद्र प्रायोजित योजना की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो राज्य सरकारों और उद्योग के साथ कौशल और सहयोग के लिए है।
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
- केंद्रीय वित्त मंत्री @nsitharaman
1/3 pic.twitter.com/kLzWKE1933
खबर को अपडेट किया जा रहा है...