Union Budget 2024: टैक्सपेयर्स की बल्ले-बल्ले! टैक्स स्लैब में बदलाव, जानें पहले कितना था

Union Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवां बजट पेश कर दिया. उन्होंने 1 घंटे 23 मिनट की स्पीच दी. इस दौरान 4 जातियों यानी महिला, युवा, गरीब और किसान के लिए कई बड़े ऐलान किए गए. इसके साथ ही इस बार सरकार ने नौकरीपेशा लोगों के लिए बी बड़े ऐलान किए हैं. इसमें सबसे बड़ी सरकार ने नए टैक्स स्लैब का ऐलान किया है.

calender

Union Budget 2024: सीतारमण ने लगातार सातवां बजट पेश कर दिया. उन्होंने 1 घंटे 23 मिनट के भाषण में सैलरीड क्लास के लिए राहत दी है. नई टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है. इससे उनको 17.5 हजार रुपये तक का लाभ होगा. सरकार ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की स्पेशल स्कीम का ऐलान किया है. साथ ही नए टैक्स स्लैब प्रस्तावित किए गए हैं.

नई कर व्यवस्था में वेतनभोगी कर्मचारियों को बदलावों के आधार पर आयकर में 17,500 रुपये तक की बचत होगी. अब 3 की जगह 7 लाख रुपये पर 5 फीसदी टैक्स देना पड़ेगा. हालांकि सरकार ने पुरानी टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

नए टैक्स स्लैब

- 3 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं
- 3-7 लाख रुपये पर 5%
- 7-10 लाख रुपये पर 10%
- 10-12 लाख रुपये पर 15%
- 12-15 लाख रुपये पर 20%
- 15 लाख रुपये से ज़्यादा पर 30%

पिछले साल भी हुआ था बदलाव

- 0 से तीन लाख पर 0 फीसदी
- 3 से 6 लाख पर 5 फीसदी
- 6 से 9 लाख पर 10 फीसदी
- 9 से 12 लाख पर 15 फीसदी
- 12 से 15 लाख पर 20 फीसदी
- 15 से ज्यादा लाख पर 30 फीसदी

सरकार को घाटा पर टैक्‍सपेयर्स को लाभ

व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण म‍िड‍िल क्‍लास की तरफ से टैक्‍स स्‍लैब के बदलाव की मांग को पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम को सरकार की तरफ से और सरल क‍िया जा रहा है. अभी तक दो त‍िहाई टैक्‍स पेयर न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम के अंतर्गत आए हैं. इसके तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इससे सरकार को 37000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा लेकिन, 4 करोड़ टैक्‍सपेयर्स को सीधा फायदा होगा.

First Updated : Tuesday, 23 July 2024