योग के दौरान केंद्रीय मंत्री की तबीयत बिगड़ी, मंच पर अचानक गिर पड़े पशुपति कुमार पारस

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग करने के दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री मंच पर ही गिर पड़े और अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन मौके पर मौजूद उनके पीए और अधिकारियों ने उन्हें उठाकर सोफे पर बिठाया।

Tahir Kamran
Tahir Kamran

हाइलाइट

  • योग के दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की बिगड़ी तबीयत
  • मंच पर अचानक गिर पड़े केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम में पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री

International Yoga Day:  भारत सहित दुनिया भर में 21 जून को योग दिवस का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। जहां लोगों ने बढ़ चढ़कर योग दिवस में हिस्सा लिया। लेकिन बिहार के हाजीपुर में योग दिवस के मौके पर योग करने के दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की तबीयत अचानक खराब हो गई और वह मंच पर ही गिर पड़े। जिससे बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कार्यक्रम में मौजूद जिला प्रशासन के आला अधिकारी और उनके पीए ने पशुपति कुमार पारस उठाकर सोफा पर बिठाया। हालांकि योग का कार्यक्रम बाधित नहीं हुआ और पूरा समारोह अच्छे से चला। 

पशुपति पारस दिल्ली एम्स जाकर कराएंगे इलाज

कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि उनकी तबीयत पहले से खराब थी और उनका इलाज पटना के डॉक्टर से चल रहा था। अब यहां से वह दिल्ली एम्स जाकर अपना इलाज करवाएंगे। आज योग दिवस था तो हाजीपुर आना ही था और योग करना भी था, लेकिन ज्यादा देर तक नहीं कर पाया।

गड्ढे में गाड़ी लुढ़कने से हुई शारीरिक समस्या

मीडिया से बातचीत के दौरान पशुपति पारस ने कहा कि मुजफ्फरपुर जाने के दौरान घटना हुई थी। उनकी गाड़ी गड्ढे में लुढ़क गई थी। इसके कारण नस मांसपेशी में घुस गया। इसके चलते दिक्कत हो रही है। हालांकि वह इलाज करवा रहे हैं। ज्यादा देर योग नहीं कर पाए। तबीयत ठीक है, लेकिन दिल्ली में जाकर एम्स में इलाज करा लूंगा। आज योग दिवस था तो हाजीपुर आना ही था। योग भी करना था।  

बिहार बीजेपी ईकाई के नेताओं ने किया योग 

विश्व योग दिवस के मौके पर बिहार की राजधानी पटना सहित सभी जिलों में बीजेपी नेताओं ने सामूहिक योग किया। पटना में पाटलिपुत्र स्पोटर्स कंपलेक्स में पतंजलि योगपीठ की ओर से योग कराया गया, जहां बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे, राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद और पूर्व मंत्री मंगल पांडेय सहित सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। 

देश और दुनिया में लोगों ने किया योग

आपको बता दें कि पूरे विश्व में आज धूम-धाम से योग दिवस मनाया जा रहा है। हमारे देश में तमाम जगहों पर योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विश्व योग दिवस 2023 की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग' है। वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- धरती ही परिवार है। इस थीम से तात्पर्य धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता से है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने INS VIKRANT पर योग किया। तो वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर में योग किया। जबकि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में योग किया। वहीं, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में योग किया। जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में तो वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में योग किया।
 

calender
21 June 2023, 12:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!