CAA: केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का दावा, 'देशभर में एक हफ्ते के अंदर लागू हो जाएगा सीएए'

CAA: केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में कहा कि वह गारंटी दे रहे हैं कि सात दिनों के अंदर देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू हो जाएगा.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

CAA: केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दावा किया है कि अगले एक हफ्ते में देश में नागरिक संशोधन कानून (सीएए) लागू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं मंच से गारंटी दे रहा हूं कि अगले 7 दिनों में सीएए सिर्फ बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लागू हो जाएगा. शांतनु ठाकुर ने ये दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक सार्वजनिक बैठक में बोला है. इससे पहले भी गृह मंत्री अमित शाह भीCAA को लेकर कह चुके हैं कि इसे लागू होने से कोई नहीं रोक सकता.  

क्या बोले शांतनु ठाकुर?

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बांग्ला भाषा में कहा, 'मैं मंच से गारंटी दे रहा हूं कि अगले 7 दिनों में सीएए न केवल बंगाल में बल्कि पूरे देश में लागू किया जाएगा.' आपको बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह भी सीएए को लेकर कह चुके हैं कि इसको लागू होने से कोई नहीं रोक सकता. 

जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से काफी पहले CAA के नियम अधिसूचित कर दिए जाएंगे. सीएए बिल को दिसंबर 2019 में संसद द्वारा मंजूरी दे दी गई थी. इसे 12 दिसंबर 2019 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली. 

सीएए क्या है?

CAA के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के उन गैर-मुस्लिम प्रवासियों - हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई - को भारतीय नागरिकता दी जाएगी जो उत्पीड़न के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए थे. इसमें बड़ी संख्या में बंगाल में रहने वाले मतुआ समुदाय के लोग हैं, जो कई दशकों से नागरिकता का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर भी मतुआ समुदाय से हैं और मतुआ महासंघ के अध्यक्ष भी हैं.

Topics

calender
29 January 2024, 09:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो