अनमैरिड कपल्स नहीं जा सकेंगे होटल, OYO ने नियमों में किया बड़ा बदलाव
Oyo New Guidelines: ओयो होटल ने अनमैरिड कपल्स के चेक इन को लेकर नियम बदल दिए हैं. पॉलिसी में फिलहाल मेरठ में बदलाव किए गए हैं. इस के तहत अब कपल्स को होटल रूम में चेक-इन करने के लिए रिलेशनशिप आईडी दिखानी जरूरी होगी.
Oyo New Guidelines: भारत में ओयो होटल की शुरुआत साल 2013 में हुई थी, और धीरे-धीरे इनकी डिमांड देश भर में बढ़ने लगी. अब ओयो रूम छोटे से लेकर बड़े शहरों तक हर जगह दिखने लगे हैं, चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन. हाल ही में ओयो एक बार फिर चर्चा में आया है क्योंकि कंपनी ने अपनी चेक-इन पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है.ओयो होटल ने अनमैरिड कपल्स के चेक इन को लेकर नियम बदल दिए हैं. पॉलिसी में फिलहाल मेरठ में बदलाव किए गए हैं. इस के तहत अब कपल्स को होटल रूम में चेक-इन करने के लिए रिलेशनशिप आईडी दिखानी जरूरी होगी.