विधानसभा में CM Yogi ने साधा प्रियंका गांधी पर निशाना, 'फिलिस्तीन वाला बैग लेकर...'
UP Assembly Winter Session: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि एक कांग्रेस महिला सांसद फिलिस्तीन का थैला लेकर संसद में घूम रही हैं, जबकि कांग्रेस का नेतृत्व राष्ट्रीय मुद्दों से दूर होकर केवल सियासी बयानबाजी कर रहा है.
UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर तीखा हमला बोला. सीएम योगी ने बिना नाम लिए कहा कि ''कल कांग्रेस की एक नेत्री फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद में घूम रही थीं, जबकि हम उत्तर प्रदेश के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं.''
यूपी के युवा इजराइल में कर रहे काम
आपको बता दें कि सीएम योगी ने सत्र के दौरान यह भी बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश के 5600 से अधिक युवा इजराइल गए हैं, जहां वे निर्माण कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इजराइल में यूपी के कामगारों के लिए रहने-खाने की मुफ्त व्यवस्था के साथ डेढ़ लाख रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है.
इजराइल के राजदूत की सराहना
वहीं आपको बताते चले कि मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि हाल ही में इजराइल के राजदूत उत्तर प्रदेश आए थे. उन्होंने यूपी के युवाओं की स्किल्स की तारीफ करते हुए कहा कि ''उत्तर प्रदेश के नौजवानों की कुशलता बेहतरीन है और वे और अधिक लोगों को इजराइल भेजना चाहते हैं.'' सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की 'नीति और नियत साफ है.'
प्रियंका गांधी का फिलिस्तीन बैग बना सियासी मुद्दा
बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को संसद में 'फिलिस्तीन लिखा बैग' लेकर पहुंची थीं. इस बैग को लेकर सियासत गरमा गई है. भाजपा नेताओं ने इसे विदेशी मानसिकता करार दिया. राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, ''गांधी परिवार की सोच विदेशी है,'' जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने कहा, ''उन्हें भारत का बैग लेकर आना चाहिए था.'' दूसरी ओर, कांग्रेस ने प्रियंका गांधी का बचाव करते हुए भाजपा पर राजनीतिक बयानबाजी का आरोप लगाया है.
सरकार की स्किल डेवलपमेंट योजनाएं
इसके अलावा आपको बता दें कि सीएम योगी ने कहा कि सरकार की कुशलता योजना के तहत 12 लाख से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है. सरकार का फोकस युवाओं को रोजगार दिलाने पर है, ताकि वे विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें.
बहरहाल, प्रियंका गांधी के 'फिलिस्तीन बैग' पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के युवाओं को इजराइल भेजने की पहल को सरकार की बड़ी सफलता बताया है.