'UP-बिहार के लोगों को फर्जी वोटर बताने पर बवाल, केजरीवाल के बयान से मचा सियासी घमासान!'
दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने वोट कटने और नए वोट जुड़ने पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने यूपी-बिहार के लोगों को लेकर एक बयान दिया, जिस पर बीजेपी भड़क गई है। जेपी नड्डा और मनोज तिवारी ने इसे अपमान बताया और करारा जवाब दिया। ये बयान चुनावी सियासत को और गर्म कर रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें!
New Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तारीखों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है। आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर हमले तेज कर चुके हैं। इस बीच, अरविंद केजरीवाल के एक बयान ने यूपी-बिहार के लोगों को लेकर सियासी हलचल मचा दी है।
गुरुवार (9 जनवरी 2025) को अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और नई दिल्ली सीट पर वोट कटने और नए वोट जोड़ने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच 22 दिनों में 5,500 वोट कटने के आवेदन आ गए हैं। यह कुल वोटर्स का 5.5% है। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि 13,000 नए वोट बनाने के लिए आवेदन किया गया है। केजरीवाल ने कहा, "यह साफ है कि यूपी और बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं। अगर ऐसा हुआ, तो यह चुनाव नहीं, तमाशा बन जाएगा।"
बीजेपी ने केजरीवाल पर पलटवार
केजरीवाल के इस बयान को लेकर बीजेपी ने तीखा जवाब दिया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल को हार का डर सता रहा है। इसलिए वे यूपी और बिहार के लोगों को फर्जी वोटर कहकर उनका अपमान कर रहे हैं।" उन्होंने इसे दिल्ली की जनता का अपमान बताते हुए कहा कि जनता उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
पिछले 10वर्षों से दिल्ली पर आपदा बनकर भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ाकर लूट मचा रहे अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सताने लगा तो बौखलाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाई – बहनों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हो गये।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 9, 2025
केजरीवाल ने यूपी – बिहार के हमारे लोगों को फ़र्ज़ी वोटर… pic.twitter.com/KqdRICa7Ct
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "यूपी और बिहार के लोग फर्जी नहीं, आप जैसे नेताओं के झूठ को पहचानते हैं। 5 फरवरी को यही लोग आपको सत्ता से बाहर करेंगे। कोरोना काल में भी आपने इन लोगों को आनंद विहार स्टेशन भेजकर धोखा दिया था।"
चुनावी माहौल गरमाया
केजरीवाल के बयान और बीजेपी के पलटवार से दिल्ली चुनाव में सियासी पारा चढ़ गया है। यूपी और बिहार के प्रवासियों का बड़ा वोट बैंक होने के कारण यह मुद्दा चुनावी रणनीतियों को प्रभावित कर सकता है। अब देखना होगा कि इस बयानबाजी का असर जनता के मूड पर क्या पड़ता है।