UP Board Exam Date: यूपी बोर्ड एग्जाम की आ गई संभावित तारीखें, यहां देखें.., तैयारियां अंतिम दौर में
UP Board Exam Date: यूपी बोर्ड एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इस बार फरवरी की बजाय मार्च में एग्जाम कराने की तैयारी में है. कुंभ मेले को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है.
UP Board Exam Date: प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले की की वजह से इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मार्च महीने में होंगी. यूपी बोर्ड की तरफ से आ रही जानकारी के मुताबिक, इस बर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होंगी. इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. तीर्थराज प्रयाग में कुंभ के दौरान देश और विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में परीक्षाओं को देरी से कराने का प्लान है.
UP बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने मीडिया से कहा कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं. इस बार प्रैक्टिकल दिसंबर माह में शुरू होकर जनवरी में खत्म हो जाएंगे. इसके बोर्ड एग्जाम शुरू होंगे. दरअसल, प्रयागराज के कुंभ क्षेत्र में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिससे यातायात और अन्य व्यवस्थाओं में भारी दबाव पड़ता है. इसलिए यूपी बोर्ड ने परीक्षा की तिथियां पहले से निर्धारित की थीं, लेकिन कुंभ मेले के आयोजन को ध्यान में रखते हुए इन तिथियों में परिवर्तन किया गया.
54 लाख छात्र देंगे परीक्षायें
यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में इस बार 5438597 परीक्षार्थी शामिल होंगे. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल में परीक्षा में 2740151 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा की सुरक्षा और नकल-मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. प्रदेशभर में कुल 8,000 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, और परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी या नकल पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
यूपी बोर्ड के सचिव ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा, साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इस बार परीक्षा में ऑनलाइन मोड के जरिए छात्रों को रोल नंबर और प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. परीक्षा केंद्रों में भी हाई-सुरक्षा वाली व्यवस्था होगी और हर केंद्र पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे.