यूपी बोर्ड के सिलेबस में जुड़ी वीर सावरकर समेत 50 महापुरुषों की जीवनी, छात्र-छात्राएं पढ़ेंगे जीवन गाथा

यूपी बोर्ड ने अपने अपने पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है। उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड के सिलेबस में विनायक दामोदर सावरकर की जीवनी को शामिल किया है। बोर्ड परीक्षाओं के स्‍टूडेंट्स अब सिलेबस में अनिर्वाय रूप से 'वीर सावरकर' की जीवनी पढ़ेंगे।

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • यूपी बोर्ड के सिलेबस में जुड़ी वीर सावरकर समेत 50 महापुरुषों की जीवनी
  • छात्र-छात्राएं विनायक दामोदर सावरकर समेत 50 महापुरुषों की पढ़ेंगे जीवन गाथा

UP Board Syllabus Change: देश के अलग- अलग राज्यों में वीर सावरकर तो लेकर छिड़ी बहस के बीच योगी सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। यूपी बोर्ड ने अपने अपने पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है। उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)ने यूपी बोर्ड के सिलेबस में विनायक दामोदर सावरकर की जीवनी को शामिल किया है। बोर्ड परीक्षाओं के स्‍टूडेंट्स अब सिलेबस में अनिर्वाय रूप से 'वीर सावरकर' की जीवनी पढ़ेंगे। इतना ही नहीं, इस विषय में पास होना भी जरूरी होगा। वीर सावरकर के अलावा 50 और महापुरुषों की जीवन गाथा को सिलेबस में शामिल किया गया है। यह विषय सभी विद्यालयों के लिए अनिवार्य किया गया है. छात्र, छात्राओं को इस विषय में पास होना अनिवार्य होगा। हालांकि, 10वीं-12वीं की मार्कशीट में इसके नंबर नहीं जोड़े जाएंगे। 

इन 50 महापुरुषों को सिलेबस में किया गया है शामिल 

जीन 50 महापुरुषों को यूपी बोर्ड के सिलेबस में शामिल किया गया है, उनमें बीजेपी के वैचारिक मार्गदर्शक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता डित दीनदयाल उपाध्याय, महावीर जैन, भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राममोहन राय, सरोजनी नायडू और नाना साहब की जीवन गाथा को प्रमुखता से पढ़ाया जाएगा।

किस कक्षा में क्‍या पढ़ेंगे छात्र-छात्राएं

कक्षा 9वीं के छात्र चंद्रशेखर आजाद, बिरसा मुंडा, बेगम हजरत महल, वीर कुंवर सिंह, ईश्‍वरचंद्र विद्यासागर, गौतमबुद्ध, ज्‍योतिबा फुले, छत्रपति शिवाजी, विनायक दामोदर सावरकर, विनोबा भावे, श्रीनिवास रामानुजन और जगदीश चंद्र बोस की जीवनी पढ़ेंगे। जबकि कक्षा 10वीं के छात्र महात्‍मा गांधी, मंगल पांडेय, रोशन सिंह, सुखदेव, लोकमान्‍य तिलक, गोपाल कृष्‍ण गोखले, खुदी राम बोस और स्‍वामी विवेकानंद की जीवन गाथा पढ़ेंगे। 

अगर वहीं हम कक्षा 11 की बात करें तो इस कक्षा के छात्र राम प्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महावीर जैन पंडित मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राममोहन राय, सरोजिनी नायडू, नाना साहब, महर्षि पतंजलि, शल्य चिकित्सक सुश्रुत और डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा की जीवन गाथा पढ़ेंगे। तो 12वीं के छात्र रामकृष्ण परमहंस, गणेश शंकर विद्यार्थी, राजगुरु रवींद्रनाथ टैगोर, लाल बहादुर शास्त्री, रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, बंकिम चंद्र चटर्जी, आदि शंकराचार्य, गुरु नानक देव, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम, रामानुजाचार्य, पाणिनी, आर्यभट्ट और सीवी रमन की जीवन गाथा पढ़ेंगे।

calender
23 June 2023, 01:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो