हिजाब हटाकर चेहरा देखने पर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अखिलेश यादव ने चुनाव आयुक्त से की थी शिकायत

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश के भीतर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में पुलिस वालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. हिजाब हटाकर चेहरा देखने और वोटर कार्ड चेक करने पर 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है. 

UP By Election 2024: यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच, एक नई कहानी सामने आई है. समाजवादी पार्टी (सपा) और प्रशासन के बीच चुनावी माहौल में गर्मी बढ़ गई है. सत्ता के गलियारों में हो रही सियासी नोक-झोंक, पुलिस की कार्रवाई और चुनाव आयोग के निर्देशों के बीच एक हंगामा खड़ा हो गया है.

दरअसल, मुरादाबाद के कुंदरकी, मुजफ्फरनगर के मीरापुर और कानपुर के सीसामऊ जैसे इलाकों में पुलिस कर्मी वोटर कार्ड चेक कर रहे थे. वोटिंग के दौरान महिलाओं से हिजाब हटाने को कहा गया, जिसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से शिकायत की. 

सपा प्रमुख की शिकायतों ने चुनावी माहौल को और भी गरम कर दिया है. शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. इसमें कहा गया है कि यह घटना प्रशासन की लापरवाही और अव्यवस्था की ओर इशारा करती है, जहां पुलिसकर्मियों ने बिना किसी वैध कारण के वोटर्स के पहचान पत्रों की जांच की और कुछ मामलों में हिजाब भी हटवा लिया, जो चुनाव आयोग के निर्देशों के खिलाफ था.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को उठाते हुए चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन सपा समर्थकों को वोट देने से रोक रहा था और चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी कर रहा था. अखिलेश ने सोशल मीडिया पर भी लिखा कि, "उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन ने वोट डालने से रोका, वे फिर से मतदान करने जाएं, चुनाव आयोग अब कोई गड़बड़ी नहीं होने देगा."

चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने स्पष्ट किया कि "पुलिस का काम शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है, न कि वोटर्स की आईडी चेक करना." इसके साथ ही यह भी कहा गया कि जो अधिकारी इन निर्देशों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अखिलेश यादव ने आगे चेतावनी दी कि भाजपा के इशारे पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में तैनात कुछ पुलिस अधिकारियों को खड़ा किया गया है, उनकी सरकार आने पर इन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने चुनावी गड़बड़ी को लेकर वीडियो साक्ष्य जुटाने की भी बात की और कहा कि प्रशासन और पुलिस के भ्रष्ट अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.
 

calender
20 November 2024, 05:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो