पहले सिगरेट से जलाता फिर जख्म को नाखुन से कुरेदता... हैवान पति के अत्याचारों से तंग आई पत्नी पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति, ससुर और देवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने शिकायत में कहा कि उसका पति उसे सिगरेट से जलाता था और फिर जलने वाले घावों को नाखूनों से कुरेद कर ताजा कर देता था. इस उत्पीड़न की वजह से महिला की जिंदगी तबाह हो गई थी.

calender

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति, ससुर और देवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.  महिला के अनुसार, उसका पति उसके साथ हैवानियत जैसा सलूक करता था. महिला ने शिकायत में बताया कि उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. उसे ससुराल में अच्छा व्यवहार नहीं मिला और उसके पति ने शादी के बाद 10 लाख रुपये की मांग की. जब उसने मना किया तो उसकी मारपीट की गई.

महिला का कहना था कि केवल पति ही नहीं, बल्कि ससुर और देवर भी उसकी छेड़छाड़ करते थे. इसके अलावा, महिला ने यह भी बताया कि जब वह गर्भवती थी, उसे ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया. इस दौरान उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया.

पहले घाव देता फिर नाखून से कुरेदता था जख्म

महिला का कहना है कि उसका पति उसे सिगरेट से जलाता था और फिर जलने वाले घावों को नाखूनों से कुरेद कर ताजा कर देता था। इस क्रूर उत्पीड़न की वजह से उसकी जिंदगी पूरी तरह से तबाह हो गई थी. महिला ने बताया कि उसे उसके हैवान पति ने शारीरिक और मानसिक दोनों से प्रताड़ित किया. न सिर्फ पति, बल्कि ससुर और देवर ने भी उसके साथ मारपीट करते थे.

महिला ने ससुराल वाले खिलाफ दर्ज की शिकायत

पीड़ित महिला ने इन घटनाओं के खिलाफ कानपुर के बेकनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि ससुरालवालों ने उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. यहां तक कि उसके मायके वालों को आठ लाख रुपये देने के बाद भी ससुरालवाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बेकनगंज थाना पुलिस ने पति, ससुर, सास, देवर और ननद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है. बेकनगंज थाना इंचार्ज का कहना है कि इस मामले में जल्दी कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. First Updated : Sunday, 05 January 2025