UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. UPPRPB ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट के साथ ही स्कोर, कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट भी जारी की है.
इस साल 48,17,441 उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस कॉस्टेबल में भर्ती होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 15 लाख महिला उम्मीदवार भी शामिल थीं. लिखित परीक्षा दो चरणों में 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को आयोजित की गई थी. कुल 60,244 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 20 फीसदी यानी (12,049 पद) सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. वहीं 48,195 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं.
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे उनको फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) होंगा. फाइनल आंसर की 30 अक्टूबर को जारी की गई थी. फिलहाल, फिजिकल राउंड्स के लिए तिथियां और एडमिट कार्ड बाद में घोषित किए जाएंगे.
बता दें कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए इसके पहले भी एग्जाम कराया गया था, लेकिन भारी संख्या में नकल माफिया के पकड़े जाने के बाद सरकार की तरफ से उस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था, जिसके करीब 6 महीने बाद दोबारा से परीक्षा आयोजित की गई. अब उसी परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. First Updated : Thursday, 21 November 2024