वक्फ बिल पेश होते ही UP पुलिस हाई अलर्ट पर, गाजियाबाद में संघ की बैठक में पहुंचे CM योगी

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस और प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है, और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. मथुरा, आगरा और लखनऊ जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है. वहीं, गाजियाबाद में आरएसएस और बीजेपी की समन्वय बैठक आयोजित की जा रही है.

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस और प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इस विधेयक के पेश होने के साथ ही राज्य में सुरक्षा इंतजाम और भी कड़े कर दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है और उन्हें अपनी ड्यूटी पर लौटने के आदेश दिए गए हैं. कई जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है, खासकर मथुरा, आगरा और लखनऊ जैसे मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त किया गया है.

आरएसएस और बीजेपी की बैठक

गाजियाबाद में आज आरएसएस और बीजेपी की समन्वय बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. ये बैठक पश्चिम और ब्रज क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार और बीजेपी से जुड़े प्रमुख नेताओं की उपस्थिति है. इस बैठक का उद्देश्य दोनों संगठनों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और प्रदेश की स्थिति पर चर्चा करना है.

पुलिस बल का हाई अलर्ट

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. पुलिस ने इन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया और स्थिति का जायजा लिया.

calender
02 April 2025, 04:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag