दूल्हा हो तो ऐसा... दहेज में सिर्फ एक रुपया और नारियल लेकर ले गया अपनी दुल्हनिया, चर्चा में है ये शादी
सहारनपुर में एक पीसीएस अधिकारी ने शादी में सिर्फ एक रुपया और एक नारियल लिया. इस तरह बिना दहेज के पीसीएस अधिकारी की शादी गांव में चर्चा का विषय बन गई है, जहां लोग दहेज में लाखों रुपये की मांग करते हैं, पीसीएस अधिकारी के इस कदम ने समाज को एक अच्छा संदेश दिया है.
PCS Officer Marriage: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में PCS अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बिना दहेज के शादी कर समाज को एक नई दिशा दी है. इस शादी में उन्होंने दहेज के रूप में सिर्फ एक रुपया और शगुन में एक नारियल लिया. दहेज प्रथा के खिलाफ खड़े होकर भानु प्रताप ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया. बता दें कि यह प्रेरणादायक घटना सहारनपुर की नकुड़ तहसील के अंबेहटा कस्बे के पास स्थित गांव शंभूगढ़ की है. भानु प्रताप के पिता दलबीर सिंह, जो पहले पीडब्ल्यूडी विभाग में सेवाएं दे चुके हैं, अपने बेटे के इस फैसले पर गर्व जताया. वर्तमान में भानु प्रताप मुरादाबाद में एस जीएसटी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.
साधारण परिवार से बनी नई शुरुआत
आपको बता दें कि भानु प्रताप की शादी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बहादराबाद के बेगमपुर गांव की साधारण परिवार की लड़की शिवांशी से हुई. इस विवाह ने महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समानता की दिशा में एक नई मिसाल पेश की.
समाज में सराहना
वहीं आपको बता दें कि इस कदम को समाज में चारों ओर से सराहना मिल रही है. गांववाले और रिश्तेदार भानु प्रताप और उनके परिवार की तारीफ कर रहे हैं. भानु प्रताप का यह निर्णय दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को खत्म करने के प्रयासों में मील का पत्थर साबित हो सकता है.
PCS अधिकारी का संदेश
इसके अलावा आपको बता दें कि भानु प्रताप का कहना है कि दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए समाज को आगे आना होगा. उनकी यह शादी दहेज मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक प्रेरक पहल है.