UP Weather : यूपी के इन जिलों में आज से शुरू होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी 3 दिन की चेतावनी
UP Weather : मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी के कई जिलों में आज से बारिश शुरू होने की संभावना है साथ ही 3 तीन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
हाइलाइट
- आज से मौसम विभाग के अनुसार गरज-चमक के साथ बारिश होने की कई इलाकों में संभावना हैं.
UP Weather : यूपी के कई इलाकों में आज से तापमान में बदलाव देखा जायेगा साथ ही बताया जा है कि आज मौसम सुहावना रहेगा जिसके चलते लोगों को गर्मी ले राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने कहीं झमाझम हल्की बारिश बताई है तो वहीं कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. यूपी में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही गर्मी से लोग काफी परेशान थे, लेकिन अब गर्मी से राहत मिलती हुई दिख रही है. आज से मौसम विभाग के अनुसार गरज-चमक के साथ बारिश होने की कई इलाकों में संभावना हैं.
आज होगी इन जगहों पर बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज से चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चन्दौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोण्डा, बलरामपुर, बिजनौर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुस्तानपुर ,बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है.
23 सितंबर को होगी इन इलाकों में बारिश
इसके अलावा 23 सितंबर को बांदा, लखीमपुर, खीरी, सीतापुर प्रयापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी अम्बेडकरनगर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा औरय्या और आसपास के इलाकों में मौसम में तेजी के साथ बदलाव देखा जायेगा. साथ ही इन इलाकों में भी आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है.
बिहार और झारखंड का मौसम
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक आज से 22 सितंबर से 25 सितंबर के दौरान उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल के साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज आंधी और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.