दुश्मनों की हर नब्ज से वाकिफ उपेन्द्र द्विवेदी ने 30वें आर्मी चीफ का लिया चार्ज, जाने सब कुछ
Army Chief Upendra Dwivedi: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 30 जून रविवार को नये भारतीय सेना का पदभर संभाल लिया है. भारतीय सेना के 30वें सेनाध्यक्ष के रुप में 30वें सेनाध्यक्ष हैं. वह पहले भारतीय सेना के उप प्रमुख थे और उत्तरी सेना की कमान भी संभाल चुके थे. जानकारी के मुताबिक बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते 11 जून को लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नए सेना प्रमुख के रुप में नियुक्त करने का ऐलान किया था.
Army Chief Upendra Dwivedi: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 30 जून रविवार को नये भारतीय सेना का पदभर संभाल लिया है. भारतीय सेना के 30वें सेनाध्यक्ष के रुप में 30वें सेनाध्यक्ष हैं. वह पहले भारतीय सेना के उप प्रमुख थे और उत्तरी सेना की कमान भी संभाल चुके थे. जानकारी के मुताबिक बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते 11 जून को लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नए सेना प्रमुख के रुप में नियुक्त करने का ऐलान किया था. तो आइए जानते हैं नए सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी के बारे में सब कुछ.
जानें उपेंद्र द्विवेदी के बारे में
1 जुलाई 1964 के जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंटी में कमीशन मिला था, करीब 40 साल की अपनी लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान, वह कई स्टाफ, पशिक्षण संबंधी और विदेशी नियुक्तियों में कार्यरत रहे हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी सैनिक स्कूल, रीवा, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं. द्विवेदी ने सेना में अपना अहम योगदान दिया है. साल 1984 में लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में भर्ती किए गए थे.
General Upendra Dwivedi today took over as the new Indian Army chief. He is the 30th Chief of the Army Staff of Indian Army. He was previously the Vice Chief of Indian Army and also commanded the Northern Army pic.twitter.com/CGcjkbVq7x
— ANI (@ANI) June 30, 2024
उपेंद्र द्विवेदी कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. इतना ही नहीं द्विवेदी को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है. इन्हें परम विशिष्ट सेना मेडल और अति विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा जा चुका है.
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी की कमांड नियुक्तियों में रेजिमेंट (18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स), ब्रिगेड (26 सेक्टर असम राइफल्स), महानिरीक्षक, असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर की कमान शामिल हैं. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने सेना उपप्रमुख के रूप में नियुक्ति से पूर्व 2022-2024 तक महानिदेशक इन्फैंट्री और जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (मुख्यालय उत्तरी कमान) सहित महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.