Upendra Dwivedi: उपेंद्र द्विवेदी बने सेना के वाइस चीफ, 15 फरवरी को पदभार संभालेंगे
Upendra Dwivedi: लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को सेना का अगला उपप्रमुख नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान में उत्तरी सेना कमान का नेतृत्व कर रहे हैं और 15 फरवरी को पदभार संभालेंगे.
Indian Army: भारतीय सेना में सोमवार 5 फरवरी को आंतरिक फेरबदल किया गया है. उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार को उत्तरी सेना का नया कमांडर नियुक्त किया गया है. वह लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी का स्थान लेंगे. जो वॉइस चीफ आर्मी स्टॉक के रुप में सेना मुख्यालय में जा रहे हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को सेना का अगला उप प्रमुख नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान में उत्तरी सेना कमान का नेतृत्व कर रहे हैं और 15 फरवरी को पदभार संभालेंगे.
Lieutenant General Upendra Dwivedi has been appointed as the next Vice Chief of Army Staff. He is presently heading the Northern Army Command and will be taking over on February 15. pic.twitter.com/2Zlv3qZJrQ
— ANI (@ANI) February 5, 2024
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शन के लिए भारतीय सेना की टुकड़ियों और बैंडों को सम्मानित किया. सर्वश्रेष्ठ सेना दल का पुरस्कार मद्रास रेजिमेंट को दिया गया. जनरल पांडे ने रक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ियों को भी सम्मानित किया, जहां जज का पुरस्कार सिख रेजिमेंट ने जीता, जबकि राजपूताना राइफल्स ने पॉपुलर चॉइस (ऑनलाइन पोल) पुरस्कार जीता.
Indian Army chief Gen Manoj Pande felicitated the Indian Army contingents and bands for their performances in Republic Day parade. The Best Army Contingent Award went to The Madras Regiment. Gen Pande also felicitated the Best Marching Contingents adjudged by the Defence Ministry… pic.twitter.com/2mP2Z85fld
— ANI (@ANI) February 5, 2024
गणतंत्र दिवस के दौरान कर्तव्य पथ पर मार्च करने वाली पहली महिला चिकित्सा सेवा टुकड़ी की कमांडर मेजर सृष्टि खुल्लर को आज जनरल मनोज पांडे द्वारा चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन से सम्मानित किया गया. अधिकारी एक कुशल नेत्र रोग विशेषज्ञ और पैराट्रूपर हैं.