UPPSC के दिन में होंगे सभी एग्जाम, प्रतियोगियों के दबाव में लाए गए नए बदलाव

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने छात्रों की लंबे समय से चली आ रही मांग को मानते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब सभी प्रतियोगी परीक्षाएं एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। यह निर्णय पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षाओं के लिए लागू होगा। यूपीपीएससी की ओर से यह घोषणा की गई है और नई तिथियों की घोषणा भी जल्द की जाएगी।

Lalit Sharma
Lalit Sharma

यूपी न्यूज. रुवार को प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों और पुलिस के बीच भारी झड़पें देखने को मिलीं। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा की तिथियों और शेड्यूल के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद छात्रों ने आयोग से एक ही दिन में परीक्षाएं कराने की मांग की, ताकि उन्हें बार-बार परीक्षा केंद्रों पर न आना पड़े।

पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर नया निर्णय

आयोग ने अब पीसीएस परीक्षा को पुराने पैटर्न पर ही आयोजित करने का निर्णय लिया है। वहीं, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की परीक्षा के लिए एक नई समिति का गठन किया जाएगा, जो परीक्षा की प्रक्रिया को तय करेगी। फिलहाल, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए छात्रों की मांग को स्वीकार करते हुए इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

चार दिन का आंदोलन और आयोग की बैठक

यूपीपीएससी के मुख्यालय के बाहर पिछले चार दिनों से छात्र आंदोलन कर रहे थे। गुरुवार को इस आंदोलन में और भी तेज़ी आई, जब कई घंटे तक जिलाधिकारी और कमिश्नर की मौजूदगी में आयोग के अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक के बाद ही यह निर्णय लिया गया कि छात्र के पक्ष में कदम उठाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने की हस्तक्षेप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया और छात्रों की समस्याओं को लेकर यूपीपीएससी से संवाद करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ बेहतर समन्वय के साथ निर्णय लेने को कहा। उनकी पहल के बाद आयोग ने छात्रों की मांग मानी और बड़ा फैसला लिया।

परीक्षा तिथियों में बदलाव

अब 7 और 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। आयोग ने इस बदलाव के बाद परीक्षाओं की नई तिथि जल्द ही घोषित करने का निर्णय लिया है। छात्रों के लिए यह निर्णय राहत का कारण बना है, क्योंकि अब उन्हें एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

calender
14 November 2024, 04:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो