score Card

पहलगाम हमले के बाद उरी में हरकत में आई सेना, दो आतंकियों को किया ढेर... LOC पर बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Uri Encounter: देश की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों की सतर्कता एक बार फिर सामने आई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक 24 घंटे के भीतर, जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों ने एक और साजिश रची लेकिन इस बार भारतीय सेना की तैयारी के आगे उनकी एक न चली. आइए जानते हैं पूरी घटना...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Uri Encounter: बुधवार, 23 अप्रैल 2025 को उत्तरी कश्मीर के उरी नाला इलाके में कुछ आतंकवादियों ने पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसने की कोशिश की. लेकिन एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर तैनात भारतीय सेना के जवान पहले से ही सतर्क थे. जैसे ही आतंकियों की हलचल दिखी, जवानों ने तुरंत उन्हें ललकारा और मुठभेड़ शुरू हो गई.

मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

इस जबरदस्त मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामान बरामद किया गया है. इनमें एक शक्तिशाली IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) भी शामिल है. सेना ने बताया कि आतंकियों को पाकिस्तान की ओर से कवर फायर भी मिला था, लेकिन हमारे जवानों ने डटकर मुकाबला किया.

ऑपरेशन अभी भी जारी

सेना ने बताया कि यह ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि आशंका है कि कुछ और आतंकी इस घुसपैठ का हिस्सा हो सकते हैं. चिनार कॉर्प्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम पूरे इलाके की गहन तलाशी ले रही है.

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा कड़ी

गौरतलब है कि ठीक एक दिन पहले यानी 22 अप्रैल को अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसरन इलाके में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 27 लोगों की जान चली गई थी. इस हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. ऐसे में उरी में घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने वक्त रहते नाकाम कर देश को एक और बड़े हादसे से बचा लिया.

देशभर में सेना की तारीफ

सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनलों तक हर जगह भारतीय सेना के इस पराक्रम की तारीफ हो रही है. लोगों का कहना है कि हमारी सेना जब तक सीमा पर डटी है, तब तक कोई भी दुश्मन देश में घुसने की हिम्मत नहीं कर सकता. यह घटना बताती है कि हमारी सेना न सिर्फ हमले के बाद जवाब देना जानती है, बल्कि पहले से साजिशों को नाकाम करने की ताकत भी रखती है. उरी की यह मुठभेड़ एक और सबूत है कि भारत आतंक के हर वार का जवाब देने के लिए तैयार है.

calender
23 April 2025, 10:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag