India Daily Live ने TRP की रेस में कई न्यूज चैनलों को छोड़ा पीछे, डिजिटल में भी बढ़त

BARC की रिपोर्ट के मुताबिक ‘इंडिया डेली लाइव’ को देश और दुनिया में 1.8 करोड़ लोगों ने देखा. एक नए चैनल के लिए यह बड़ा और हौसला बढ़ाने वाला आँकड़ा है.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

'ख़बर ही हमारा चेहरा है’ की सोच के साथ न्यूज़ इंडस्ट्री में लॉन्च हुए नए टीवी चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ ने बेहतरीन शुरुआत की है. ‘इंडिया डेली लाइव’ ने लॉन्चिंग के बाद आए TRP के पहले नतीजे में ही कई स्थापित नेशनल हिंदी न्यूज चैनलों को पीछे छोड़ दिया. BARC की रिपोर्ट के मुताबिक ‘इंडिया डेली लाइव’ को देश और दुनिया में 1.8 करोड़ लोगों ने देखा. एक नए चैनल के लिए यह बड़ा और हौसला बढ़ाने वाला आँकड़ा है. ना सिर्फ़ टीवी पर बल्कि इस चैनल के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने भी तेज़ी के साथ दर्शकों के दिल में जगह बनाई है. चैनल के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को सिर्फ अगस्त माह में करीब 50 मिलियन  दर्शकों  का प्यार मिला है.

जल्द ही फ़्री डिश पर होगी एंट्री:

ख़ास बात यह है कि इंडिया डेली लाइव अभी फ़्री डिश पर मौजूद नहीं है, इसके बावजूद ये चैनल तेज़ी के साथ दर्शकों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ रहा है. इंडिया डेली लाइव प्रबंधन की तरफ़ से कहा गया है कि जल्द ही ये चैनल फ़्री डिश पर भी आने वाला है. जैसी ही चैनल की फ़्री डिश पर एंट्री होगी वैसे ही इसकी पहुँच दर्शकों तक और बड़ेगी इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ‘इंडिया डेली लाइव’ कई बड़े चैनलों को TRP में पीछे छोड़ देगा.

वादा पूरा कर रहे हैं शमशेर सिंह:
'हर दिन राष्ट्र को समर्पित’ टैग लाइन के साथ न्यूज इंडस्ट्री में नए अध्याय की शुरुआत करने वाले इस चैनल की ख़ास पहचान उसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग है. हर मुद्दे को अपने व्यूअर्स को ग्राउंड ज़ीरो से दिखाने का वादा करने वाले एडीटर इन चीफ शमशेर सिंह अभी तक अपने वादे पर खरे उतर रहे हैं. अपनी इसी पहचान के चलते इंडिया डेली लाइव अन्य चैनलों से काफ़ी अलग साबित हो रहा है.

calender
07 September 2023, 09:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो