US: भारत-कनाडा तनाव के बीच जयशंकर और ब्लिकंन की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

S. Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की. इस बीच द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

calender

S Jaishankar Antony Blinken: भारत कनाडा तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की. वाशिंगटन में दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच इस मुलाकात को मौजूदा स्थिति में काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल, खालिस्तानी आतंकी ​हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच लगातार तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. 

बता दें, जयशंकर अमेरिका के दौरे पर हैं. ​ब्लिंकन से पहले एस जयशंकर ने अमेरिकी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जैक सुलिवन से मुलाकात की थी. जयशंकर ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात कर अच्छा लगा. इस बीच द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की है. इसके अलावा जी20 सम्मेलन में सभी तरह के सहयोग के लिए अमेरिका का धन्यवाद किया.

वहीं, जयशंकर ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और आर्थिक सहयोग सहित कई विषयों पर अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन टाई के साथ भी बातचीत की है. साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर विचार​-विर्मश किया. 

दोनों देशों के मंत्रियों की बैठक से पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मीडिया को बताया, 'मैं इस बारे में कोई पूर्वानुमान व्यक्त नहीं करना चाहता कि ब्लिंकन बैठक में जयशंकर से क्या बातचीत करेंगे. हमने भारत को कनाडा की जांच में सहयोग करने के लिए कहा है और हम इसके लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे.' 

पीएम मोदी यात्रा के बाद व्यापक चर्चा

एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "आज अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करके बहुत अच्छा लगा है. पीएम नरेंद्र मोदी की जून यात्रा के बाद व्यापक चर्चा हुई. साथ ही वैश्विक विकास पर नोट्स का आदान-प्रदान किया गया. बहुत जल्द होने वाली हमारी 2+2 बैठक की नींव रखी." 

खालिस्तानी आतंकी को लेकर भारत-कनाडा में तनाव

बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच बीच ये बैठक भारत-कनाडा विवाद से पहले ही तय हो गई थी. अमेरिका खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की जांच में भारत से सहयोग की अपील कर रहा है. कनाडा ने निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटो का हाथ होने का आरोप लगाया है.  First Updated : Friday, 29 September 2023