अमेरिकी अधिकारी ने कहा, 'मुनीर की तुलना ओसामा से, एयर स्ट्राइक होनी चाहिए'
पूर्व अमेरिकी पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान और ISI पर कड़ी आलोचना की है. उन्होंने ISI को हमास जैसा आतंकी संगठन घोषित करने और पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को ड्रोन हमले से मारने की मांग की. रुबिन ने मुनीर के भड़काऊ भाषण को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला बताया.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या ने दुनिया को हिला कर रख दिया है. इस हमले का संबंध पाकिस्तान से जोड़ा जा रहा है. अमेरिका के पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी ISI पर कड़ी आलोचना की है.
रुबिन, जो अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के सीनियर फेलो हैं, ने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के भड़काऊ भाषण ने इस हमले को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान को "आतंक का समर्थन करने वाला देश" और जनरल मुनीर को "आतंकी" घोषित करना चाहिए.
पाकिस्तान सेना प्रमुख मुनीर पर हमला
रुबिन ने मुनीर की तुलना ओसामा बिन लादेन से करते हुए कहा कि सिर्फ फर्क यह है कि ओसामा गुफा में रहता था, जबकि मुनीर महल में रहता है. मुनीर ने 16 अप्रैल को एक भाषण में कहा था कि "हम कश्मीर को कभी नहीं भूलेंगे" और हिंदू-मुस्लिम को "दो अलग कौम" बताया. रुबिन ने इसे आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला बयान बताया.
ISI को आतंकी संगठन करार दिया
रुबिन ने पहलगाम हमले को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले से भी जोड़ा. उन्होंने कहा कि जैसे हमास ने इजरायल में यहूदियों को निशाना बनाया, वैसे ही पाकिस्तान ने पहलगाम में हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया. रुबिन ने ISI को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की और कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख मुनीर को भी ड्रोन हमले में मारने का समय आ गया है, जैसा कि अमेरिका ने कासिम सुलेमानी को मारा था.


