score Card

अमेरिकी उपराष्ट्रपति की जयपुर यात्रा आज, जेडी वेंस की मेहमाननवाजी को सरकार तैयार

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार, 22 अप्रैल को अपने परिवार के साथ जयपुर दौरे पर हैं. इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की. जयपुर में उनका दिनभर का कार्यक्रम सांस्कृतिक आयोजनों और उच्च स्तरीय मुलाकातों से भरा रहेगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

JD Vance Jaipur visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज मंगलवार, 22 अप्रैल को अपने परिवार के साथ जयपुर की यात्रा पर हैं. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात को भारत-अमेरिका के बीच प्रगाढ़ होते संबंधों की दिशा में एक अहम कड़ी माना जा रहा है, हालांकि बैठक के विवरण अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं.

जयपुर प्रवास के दौरान उपराष्ट्रपति वेंस का दिनभर का कार्यक्रम सांस्कृतिक और आधिकारिक मुलाकातों से भरा रहेगा. उनकी यात्रा की शुरुआत ऐतिहासिक आमेर किले के दौरे से होगी, जिसके बाद वह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक सार्वजनिक संबोधन देंगे और राजस्थान सरकार के शीर्ष नेताओं से मिलेंगे.

आमेर किले से होगी शुरुआत

सुबह 8:30 बजे उपराष्ट्रपति वेंस अपने होटल से आमेर किले के लिए रवाना होंगे. सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक वे अपने परिवार के साथ इस ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण करेंगे. इस दौरान उन्हें राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाने की खास व्यवस्था की गई है.

रामबाग पैलेस में विश्राम

दोपहर 11:30 बजे आमेर से रवाना होकर वेंस दोपहर 12:00 बजे रामबाग पैलेस पहुंचेंगे, जहां कुछ समय विश्राम करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 2:30 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के लिए निकलेंगे.

दोपहर 3:00 से 3:45 बजे तक जे.डी. वेंस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में जनसमूह को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे भारत-अमेरिका संबंधों, साझेदारी और निवेश के संभावित क्षेत्रों पर अपने विचार साझा कर सकते हैं. 3:45 बजे वे पुनः रामबाग पैलेस लौटेंगे.

प्रमुख नेताओं से मुलाकात

दिन के किसी समय उपराष्ट्रपति वेंस की राजस्थान के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से मुलाकात प्रस्तावित है. इन बैठकों में भारत और अमेरिका के बीच राज्य स्तरीय सहयोग, व्यापारिक निवेश के अवसरों और सांस्कृतिक साझेदारी पर चर्चा की संभावना है.

सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी रंग

राजस्थान सरकार की ओर से मंगलवार शाम को उपराष्ट्रपति वेंस के सम्मान में 45 मिनट का एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध लोकगीत 'केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देश' से होगी. इसके साथ ही मांगणियार कलाकार 'सोने री धरती आथे, चांदी रो आसमां', 'रंग रंगीलो रस भरयो रो राजस्थान' जैसे पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति देंगे.

34 कलाकार, 12 लोकगीतों की प्रस्तुति

इस सांस्कृतिक संध्या में कुल 34 राजस्थानी कलाकार 12 लोकप्रिय लोकगीत प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम में ढोलक और सारंगी की खास प्रस्तुतियाँ भी शामिल होंगी. राजस्थान पर्यटन विभाग ने इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु ₹21.5 लाख का बजट निर्धारित किया है, जिससे मेहमानों को प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराया जाएगा.

calender
22 April 2025, 09:34 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag