UP Budget: यूपी के बजट में नोएडा अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए बड़ी सौगात, योगी सरकार ने 1150 करोड़ का किया आवंटन

UP Budget: उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से सोमवार, (5 फरवरी) को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया गया. सरकार ने बजट में गौतमबुद्ध नगर में निर्माणाधीन नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए ₹1,150 करोड़ आवंटित किए हैं.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

हाइलाइट

  • यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट.
  • बजट में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए 1150 करोड़ आवंटित.
  • अयोध्या एयरपोर्ट के विकास को लेकर भी वित्त मंत्री ने दी जानकारी.

Uttar Pradesh Budget 2024: उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से सोमवार, (5 फरवरी) को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया गया. सरकार ने बजट में गौतमबुद्ध नगर में निर्माणाधीन नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए ₹1,150 करोड़ आवंटित किए हैं. यह घोषणा राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष का बजट पेश करते हुए की. वित्त मंत्री ने कहा, ''गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना और भूमि की खरीद के लिए ₹1,150 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है.''

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण के लिए विकास कार्य जारी है, जो इस साल के अंत तक कमर्शियल ऑपरेशन के लिए शुरू होने वाला है. इससे पहले अपने बजट भाषण में सुरेश खन्ना ने कहा कि अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ, राज्य में चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे चालू हो गए हैं और दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जल्द ही नोएडा के जेवर में खुलने जा रहा है.

'हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए किे जा रहे हैं प्रयास'

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आगे कहा, "इसके साथ उत्तर प्रदेश भारत का एकमात्र राज्य बन जाएगा जहां पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे." उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस-यूडीएएन) और राज्य सरकार की नागरिक उड्डयन प्रोत्साहन नीति के तहत पहल की जा रही है.

हवाई यात्रियों की संख्या में 19.2 प्रतिशत की वृद्धि

वित्त मंत्री ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में चालू वित्त वर्ष में हवाई यात्रियों की संख्या में 19.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हवाई कनेक्टिविटी के लिए अलीगढ, आज़मगढ़, मोरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट जैसे चुनिंदा हवाई अड्डों का विकास किया गया है. उन्होंने कहा, म्योरपुर (सोनभद्र) और सरसावा (सहारनपुर) हवाई अड्डों का विकास कार्य प्रगति पर है.

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इसके अलावा, अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है. हवाई पट्टियों के निर्माण, विस्तार और सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ भूमि अधिग्रहण के लिए अलग से ₹1,100 करोड़ का प्रस्ताव किया गया है.

calender
05 February 2024, 06:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो