"75 साल बाद भारत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है, पाकिस्तान भूखे-नंगों की तरह छपटमारी कर रहा है": योगी

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वाराणसी में आयोजित जनसभा को किया संबोधित

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा की। यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया। CM योगी दर्शन पूजन आदि के बाद सर्किट हाउस लौट गए।

इसके बाद वाराणसी में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व प्रमाण-पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "1947 में एक देश, भारत का विभाजन कर एक पाकिस्तान बना और एक देश, अंग्रेजों से गुलामी की बेड़ियों से तोड़कर खुद को स्वतंत्र किया था।

एक भारत है जो 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देता है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान है, अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भूखे-नंगों की तरह गली-मोहल्लों में छपटामारी कर रहा है। ये पाकिस्तान की दुर्गति है।"

 

calender
26 June 2023, 06:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो