अयोध्या के लोगों को कितना दिया गया मुआवजा? सीएम योगी ने बताया पूरा आंकड़ा

केंद्र सरकार के गठन के बाद संसद भवन में पहला सत्र चल रहा है. सत्र के छठे दिन सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते नजर आए. वहीं संसद में अयोध्या में विस्थापितों को दिये गये मुआवजे को लेकर राहुल गांधी के गलत बयानी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा पलटवार करते हुए बयान को अत्यंत ही निंदनीय और शर्मनाक बताया है.

JBT Desk
JBT Desk

संसद में मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच सोमवार को जमकर हंगामा देखने को मिला. राहुल गांधी ने कई मुद्दों को उठाया. इसमें अयोध्या राम मंदिर एक अहम मुद्दा था. दरअसल अयोध्या में विस्थापि किए गए लोगों को दिये गए मुआवजे को लेकर राहुल गांधी ने तीखा हमला बोला था लेकिन अब उसपर वो घिरते दिखाई दे रहे हैं. सीएम योगी ने पलटवार करते हुए इसका डाटा पेश किया है. 

सीएम योगी ने कहा कि राहुल का बयान यूपी और अयोध्या को बदनाम करने के लिए दिया गया है. सदन में दिया गया राहुल का झूठा बयान अत्यंत ही निंदनीय और शर्मनाक है. आगे उन्होंने कहा कि योध्या में विभिन्न विकास कार्यों के दौरान विस्थापित हुए लोगों को 1733 करोड़ रुपए की धनराशि मुआवजे के तौर पर प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री सोमवार शाम अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. 

सीएम ने कहा कांग्रेस झूठ का पुलिंदा

सीएम योगी ने कहा कि हर कोई जानता है कि अयोध्या को उसकी पहचान से किसने वंचित किया है. राहुल गांधी और उनके सहयोगियों ने न केवल अयोध्या को वनवास दिया था, बल्कि सरयू को भी रक्तरंजित किया था. आज जब अयोध्या अपने वैभव को पुन:प्रतिष्ठापित करते हुए पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही है तो कांग्रेस इसे कैसे अच्छा मान सकती है. कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है. सच ये है कि 1733 करोड़ रुपए केवल मुआवजे के लिए अयोध्या वासियों को उपलब्ध कराए हैं.

अयोध्या को बदनाम करने की साजिश

उन्होंने आगे कहा कि चाहे रामपथ हो, भक्तिपथ हो, जन्मभूमि पथ हो या एयरपोर्ट हो, जिसकी जमीन, दुकान, मकान इसमें शामिल थी, उन्हें मुआवजा दिया गया है. जिनके पास पीछे दुकान बनाने की जगह थी, उनके दुकान बने हैं, जिनके पास स्पेस नहीं था, उन्हें मल्टी लेवल कॉम्प्लेक्स बनाकर दुकान देने के कार्य को आगे बढ़ाया गया. राहुल के बयान सत्य से परे झूठ का पुलिंदा हैं. यह यूपी और अयोध्या को बदनाम करने की साजिश है. यह भारत और अयोध्या की छवि खराब करने की उस मानसिकता का हिस्सा है, जो ये एक्सीडेंटल हिंदू आजादी के बाद से लगातार करते आ रहे हैं.

अयोध्या में कितना दिया गया मुआवजा 

● अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 952.39 करोड़ रुपए का मुआवजा 
● अयोध्या बाईपास (रिंग रोड) के लिए 295 करोड़ का मुआवजा 
● राम जन्मभूमि पथ में 14.12 करोड़ रुपए का मुआवजा 
● भक्ति पथ में 23.66 करोड़ रुपए का मुआवजा 
● रामपथ में 114.69 करोड़ का मुआवजा 
● पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 29 करोड़ रुपए का मुआवजा 
● चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 119.20 करोड़ रुपए का मुआवजा
● रुदौली-रोजागांव रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे दोहरीकरण के निर्माण के लिए 35.03 लाख रुपए
● एनएच 330ए के निर्माण के लिए 163.90 करोड़ रुपए का मुआवजा 
● एनएच 227बी के पैकेज 3 के अंतर्गत 21.09 करोड़ का मुआवजा दिया 
● अबतक कुल 21,548 व्यक्तियों को मुआवजा दिया जा चुका है
● न केवल मुआवजा दिया गया, बल्कि दुकानों का सौंदर्यीकरण कराया गया 
● अयोध्या में दुकानदारों का व्यापार पहले से अधिक बढ़ा है

calender
02 July 2024, 11:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो