गर्मी के बीच ट्रेनों में यात्रियों का ‘जानलेवा’ सफर, भीड़ में सांस लेना पड़ा मुश्किल
ओडिशा के बालासोर में हाल ही में हुए भीषण हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में यात्रियों की भीड़ ट्रेन में लगातार सफर कर रही है। इस तरह से सफर करना लोगों के लिए खतरनाक भी हो सकता है।
हाइलाइट
- ओडिशा के बालासोर में हुए भयंकर हादसे ने लोगों को काफी डरा दिया है जिससे यात्रियों को सफर करने से पहले सोचना पड़ रहा है।
ओडिशा के बालासोर में हुए भयंकर हादसे ने लोगों को काफी डरा दिया है जिससे यात्रियों को सफर करने से पहले सोचना पड़ रहा है।इस भीषण हादसे ने एक तरफ जहां रेलवे की सुरक्षित यात्रा पर सवालिया निशान खड़े किए गए हैं वहीं दूसरी ओर ट्रेन के जनरल डिब्बे में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ नजर आ रही है। गर्मी के बीच ट्रेनों के जनरल डिब्बों में लोग भारी भीड़ में यात्रा करने पर मजबूर हो रहे हैं।
धनबाद से कोल्हापुर जाने वाली दीक्षाभूंमि एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रियों की ऐसी भीड़ देखने को मिला सभी को हैरान कर देगी। ट्रेन आते ही लोग घास-भूसे की तरह एक दूसरे को धक्का देते हुए ट्रेन में सफर कर रहे हैं ऐसे में लोगों की जाने भी जा सकती हैं।
इस तरह से कर रहे हैं सफर यात्री
कुछ पैसेजर्स ट्रेन के दरवाजे के पास बैठे हुए दिखे तो कई भारी भीड़ में अपने बच्चों के साथ खड़े हुए दिखाई दिए।इसके अलावा जिसको जहां जगह मिली वह वहां पर बैठ गया। कुछ यात्रियों को कोच के गालियारे में ही जगह मिल पाई, आखिर मंजिल तक पहुंचने के लिए यात्री करें भी तो क्या?
कुछ लोगों का कहना है कि बिहार से कोल्हापुर की तरफ जाने वाली ट्रेनों की संख्या काफी कम है जिसकी वजह से ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है और यात्रियों की भारी भीड़ है। इस तरह से सफर करना गर्मी में काफी मुश्किल है।
दीक्षाभूमि एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे के हालात के बाद जरा कामाख्या से दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल पर जनरल डिब्बे का अभी हाल जान लीजिए। इस ट्रेन के जनरल डिब्बों का भी वही हाल दिखाई दे रहा है जो की दीक्षाभूमि एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे का था। कोई गालियारे में बैठा दिखा तो कोई बच्चों के लेकर भारी भीड़ में नजर आया।