Gorakhpur Police : यूपी पुलिस के कारनामे तो जगजहिर है. कई ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आती है. जिसे सुनने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. एक बार फिर एक पुलिस वाले की मनमानी का मामला सामने आया है. इस पुलिस वाले के पास शख्स अपनी फरियाद लेकर गया था. लेकिन उसने शख्स से एक अनोखी डिमांड कर दी. जिसे पूरा नहीं करने पर उसने शख्स को इतना परेशान कर दिया कि उसे न्याय की गुहार लगाने के एसपी के पास जाना पड़ गया. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.
दरअसल ये पूरा मामला गोरखपुर के नौसड़ पुलिस चौकी का है. जहां के चौकी प्रभारी ने एक युवक से एसी लगवाने के लिए 40 हजार रुपए की डिमांड कर दी. जब युवक ने पैसे देने में मना कर दिया तो पुलिस ने कहा कि तुम्हारा मामला बिगड़ जाएगा और तुम परेशान हो जाओगे. वह शख्स से बार-बार पैसे के लिए तगादा करने लगा. जिससे परेशान होकर पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई. मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने चौकी इंचार्ज को लाइनहाजिर कर दिया. साथ ही एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव को इस पूरे मामले की जांच के लिए कहा है.
ये शख्स गीडा थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के रहने वाला है. जिसका नाम शिवाकांत मिश्र है. इसने एसएसपी को बताया कि उसने एक मामले में अपनी शिकायत गीडा थाने में दर्ज करवाई थी. मामला नौसड़ पुलिस चौकी प्रभारी को जांच के लिए सौंपा गया था. प्रभारी ने मिलने के लिए बुलाया और जानकारी ली. मैंने पूरा मामला उनको बता दिया कि कैसे हिस्ट्रीशीटर मुझे जान मारने की धमकी दे रहा है. उन्होंने कहा कि तुम्हारा मामला तो सही है, लेकिन यहां चौकी में बहुत गर्मी लग रही है. यहां रहना मुश्किल हो रहा है, यदि एक एसी लगवा दो तो तुम्हारा मामले में कार्रवाई हो जाएगी. हमें गर्मी से निजात मिल जाती और तुम्हारे मामले में कार्रवाई भी हो जाती. हमें यहां बहुत गर्मी लगती है.
पीड़ित ने एसएसपी को बताया कि उस समय दबाव में मैने हामी भर दी, उसके बाद चौकी इंचार्ज लगातार मुझे फोन करके पैसा मांगने लगे. मेरे पास पैसे नहीं थे. मैंने किसी तरह से 20000 रुपये की व्यवस्था की. हम उनको देने के लिए पहुंचे तो वह कहने लगे कि इतना पैसा नहीं, पूरा 40000 रुपये चाहिए. तुम नहीं दोगे तो तुम्हारा मामला बिगड़ जाएगा. उल्टा हो जाएगा और तुम्हें लेनी की देनी पड़ जाएगी. तुमने हामी भरी थी तो तुम्हे पैसा देना पड़ेगा. पीड़ित ने अपने मोबाइल में चौकी प्रभारी की कॉल रिकार्डिंग कर ली. उसकी जांच एसपी नार्थ श्रीवास्तव को सौंपी है.
इस संबंध में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि नौसड़ चौकी में एसी लगवाने के लिए प्रभारी की ओर से पैसा मांगने का मामला मेरे संज्ञान में आया है. प्राथमिक कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है. पूरे प्रकरण की जांच एसपी नॉर्थ को सौंपी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
First Updated : Saturday, 10 August 2024