बस के अंदर समान की तरह भरे गए थे 93 बच्चे, CWC की टीम ने अयोध्या में किया रेस्क्यू

अयोध्या में चाइल्ड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन वे एक बसे से 93 बच्चे को रेस्क्यू किया है. बताया जा रहा है कि ये बच्चे बिहार के अररिया से यूपी के मदरसों में लाए जा रहे थे.

calender

अयोध्या में चाइल्ड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन यानी CWC ने एक बस से 93 बच्चे को रेस्क्यू  किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी बच्चों की उम्र 5 साल से 9 साल के बीच है जिसे अवैध तरीके से मदरसा ले जाया जा रहा था. CWC ने इन बच्चों को अयोध्या के देवकली चौराहे के पास से रेस्क्यू किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक इन बच्चों के बस में समान की तरह ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. ये सभी बच्चे गरीब परिवार के हैं जिसमें से कुछ ऐसे बच्चे भी है जिनके माता-पिता नहीं है. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य का कहना है कि इन बच्चों में से कई आधार कार्ड फर्जी भी हैं क्योंकि बच्चे द्वारा बताए गए पता उनके आधार कार्ड से मैच नहीं हो रहा है.

CWC की टीम ने 93 बच्चे को किया रेस्क्यू

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य सुनीता यादव का कहना है कि जो भी बच्चे मिले हैं उनकी काउंसलिंग हो रही है. उन्होंने बताया कि बच्चों को पता नहीं है कि वह कहां जा रहे हैं. वहीं जब उनका आधार कार्ड चेक किया गया तो कुछ फर्जी पता भी निकले. उन्होंने बताया कि बच्चों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि, हाफिज जी ने बोला था तो मम्मी ने उनके साथ भेज दिया. यहां तक बच्चा कुछ और एड्रेस बता रहा है और उनके आधार कार्ड पर कुछ और लिखा हुआ है.

अवैध तरीके से बच्चों को बस में ले जा रहे थे मौलवी

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि अवैध रूप से बच्चों को बिहार के अररिया जिला से सहारनपुर लाया जा रहा है. सूचना मिलने के तुरंत बाद उनकी टीम कार्रवाई करते हुए बच्चों को कस्टडी में लिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि, जिन लोगों को पकड़ा गया है उनके पास इन सभी माता पिता  द्वारा किसी तरह का सुपुर्दगी पत्र नहीं मिला है. बच्चों को फिलहाल शेल्टर होम में रखा गया है और उनके परिवार के लोगों से संपर्क किया जा रहा है.

NH 27 पर अधिकारियों ने बस को बच्चों समेत पकड़ा

पुलिस अधिकारियों और CWC की टीम ने अयोध्या के NH 27 पर  बस को बच्चों समेत पकड़ा है. बसे में मौजूद ड्राइवर और मौलवियों से  CWC अधिकारी और अयोध्या पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि इस बस में नेपाल बॉर्डर के आस-पास के भी बहुत से बच्चे हैं. बिहार बाल राज्य आयोग और बिहार पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है. साथ ही माता पिता के बच्चों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. First Updated : Saturday, 27 April 2024