होली के दिन शाहजहांपुर के बाद उन्नाव में भी बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने बरसाई लाठियां, कई लोग घायल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से भी होली के दिन बवाल की खबर सामने आई है. पुलिस पर होरियारों की तरफ से पथराव के बाद लाठी चार्ज किया गया, जिसके बाद तनाव और भी बढ़ गया. कई लोग धरने पर बैठ गए हैं. इनका कहना है कि बगैर किसी वजह पुलिस ने होरियारों पर लाठी चार्च किया.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जिले में होली दिन हुए बवाल के बाद अब उन्नाव में भी होली के जुलूस के दौरान बवाल मच गया. पुलिस पर पथराव के बाद लाठीचार्ज किया गया, जिससे कई लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ धरना शुरू हो गया है और प्रशासन शांति बनाए रखने के प्रयास में जुटा हुआ है. 

यह घटना गंजमुरादाबाद कस्बे के गढ़ी मोहल्ला में हुई. शुक्रवार दोपहर परंपरागत फाग जुलूस वापस लौट रहा था. जैसे ही जुलूस मोहल्ला जोगियाना पहुंचा, पुलिस और होरियारों के बीच तालमेल बिगड़ गया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया, जिसके बाद भीड़ में आक्रोश फैल गया. इसके बाद पुलिस पर पथराव हुआ और स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने जोरदार लाठीचार्ज किया. इससे कई लोग घायल हो गए. 

घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी प्रेमचंद, उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह, क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया, तहसीलदार रामाश्रय और नायब तहसीलदार दीपक गौतम मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस की कार्रवाई के विरोध में फाग टोली के सदस्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए. प्रशासन मामले को शांत करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन धरना दो घंटे बाद भी जारी था. इस घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया, लेकिन किसी की हालत गंभीर नहीं बताई गई. 

इस साल भी फाग जुलूस के दौरान होरियारों द्वारा गाए गए आपत्तिजनक गीतों का विरोध किया गया था, जिसे लेकर कुछ लोग इसे एक सुनियोजित घटना मान रहे हैं. पुलिस का कहना है कि उसने पत्थरबाजी को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, जबकि जुलूस में शामिल लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने बिना कारण बल प्रयोग किया. महिलाओं और बुजुर्गों पर लाठीचार्ज के आरोप भी लगाए गए हैं. 

घायलों ने पुलिस कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि बिना किसी कारण के अचानक लाठीचार्ज किया गया. फिलहाल, प्रशासन स्थिति को सामान्य करने के लिए प्रयासरत है और क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

calender
14 March 2025, 09:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag