Agra Crime News: बच्ची की हत्या करने के बाद अलमारी में छिपाई लाश, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

Agra Crime News: आगरा में 9 वर्ष की बच्ची की बड़ी बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई।हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को कई दिनों तक अलमारी में छिपा कर रखा था। बच्ची न मिलने पर माता-पिता ने पुलिस को सूचना दी।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक मासूम बच्ची की बेरहमी के साथ हत्या कर उसके शव को अलमारी में कई दिनों तक छिपा कर रखा गया।

Agra Crime News: आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक मासूम बच्ची की बेरहमी के साथ हत्या कर उसके शव को अलमारी में कई दिनों तक छिपा कर रखा गया। बच्ची न मिलने पर जब घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला आगरा के थाना जगदीशपुर क्षेत्र से है। सोमवार को नौ साल की एक बच्ची की हत्या कर दी गई। देर रात तक जब बच्ची घर नहीं लौटी तो माता-पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने शव बरामद करने के साथ मकान में ही किराए पर रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया।

 आरोपी ने किया दुष्कर्म करने का प्रयास

बताया जा रहा है कि उस शख्स ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। बालिका के पिता मूलरूप मंटोला इलाके के रहने वाले हैं। वह तकरीबन 10 सालों से जगदीशपुरा क्षेत्र में रह रहे हैं।

बालिक के पिता मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट भरते हैं। वह 5 सालों से किराए के मकान में रहते हैं, पत्नी भी घरों में झाड़ूपोछा करती है।

सोमवार को सभी लोग अपने अपने काम पर चले गए क छोटा भाई घर पर खेल रहा था। शाम को जब बालिका की मां घर पर आई तो उसने अपने छोटे बेटे से पूछा। उसने कहा कि बाजार गई है तभी से वापस नहीं आई है।

नहीं लौटी देर रात तक बालिका

बेटी के माता-पिता ने आसपास के सभी इलाकों में देख लिया लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चला। फिर पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। जब बालिका इधर-उधर तलाशने से नहीं मिली तो पुलिस ने शक के आधार के पर किराएदार को पकड़ लिया।

जिसमें उसने अपना गुन्हा कबूल किया। साथ ही बच्ची की हत्या करने के बाद कैसे उसे अलमारी में छिपा दिया? एक कमरे का ताला खुलवाकर शव बरामद किया गया। शव दीवार में बनी अलमारी के अंदर रजाई में लिपटा हुआ मिला।

मचा घर में कोहराम

बेटी की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिवार के लोगों के बीच सौंप दिया। वहीं दूसरी और बालिका के परिजनो ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

calender
06 June 2023, 01:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो