सास-दमाद का अनोखा इश्क: शादी से 8 दिन पहेल होने वाले दूल्हे के साथ फरार हुई महिला, गहने-नकदी भी ले गई
अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ फरार हो गई। मैरिज को सिर्फ आठ दिन बाकी थे कि लड़की की मां ने ऐसा कारनामा कर दिया. हद तो तब हो गई जब लड़की मां भागते भागते घर से बड़ी नकदी और सोना भी ले गई. अपनी मां की इस हरकत से बेटी बहुत दी दुखी है. फिलहाल दोनों का कोई भी अतापता नहीं चल पाया.

यूपी न्यूज. यूपी के अलगीगढ़ से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी ती तैयारियों के बीच एक महिला अपने ही होने वाले दामाद के साथ फुर्र हो गई . दोनों के इस कदम से परिवार ही नहीं पूरा गांव हैरान है. बेटी की शादी से महज आठ दिन पहले मां का यूं फरार होना चर्चा ता विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी दादों थाना क्षेत्र के युवक से तय की थी। 16 अप्रैल को शादी होनी थी और घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान दूल्हे का ससुराल आना-जाना बढ़ गया। वह अपनी होने वाली सास के साथ घंटों अकेले समय बिताने लगा। परिवारवालों ने इसे शादी की तैयारियों से जोड़कर नजरअंदाज कर दिया।
गिफ्ट में मोबाइल देकर शुरू हुई नजदीकियां
बताया जा रहा है कि दूल्हे ने कुछ दिन पहले अपनी सास को एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया था। इसके बाद दोनों घंटों फोन पर बात करने लगे। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि दोनों के बीच प्रेम संबंध पनप रहा है। 6 अप्रैल को दूल्हा घर से यह कहकर निकला कि वह शादी की खरीदारी करने जा रहा है। शाम को उसने अपने पिता को फोन करके साफ कहा कि वह घर छोड़कर जा रहा है और उसे ढूंढने की कोशिश न करें। उधर, उसी दिन लड़की की मां भी घर से गायब हो गई। बाद में पता चला कि वह अपने साथ बेटी की शादी के लिए रखे गए ढाई लाख रुपये नकद और जेवरात भी ले गई है।
दूल्हे पर सास के अपहरण का आरोप
लड़की के परिजनों ने दूल्हे पर आरोप लगाया है कि उसने ही महिला को भगा ले जाने की साजिश रची है। परिवार वालों ने कहा कि वह अपनी होने वाली पत्नी से कम और सास से ज्यादा बातचीत करता था। जांच अफसर अरविंद कुमार ने बाताय कि महिला के परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है.