Ram Mandir: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में पहुंचेंगे अंबेडकर, जगजीवन राम, कांशीराम के परिवार, बौद्ध, सिख, जैन धर्म भी होंगे उपस्थित

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा किसी दूसरे मुख्यमंत्री को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • दुनियाभर के किसान, मजदूर एवं हजारों संत समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया है.
  • आदिवासी समुदाय व खानाबदोश जातियों से आने वाले प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है.

Ram Mandir: अयोध्या में आने वाले 22 जनवरी को रामलला के प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके लिए कई गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित भी किया गया है. वहीं इस बड़े समारोह के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर, बाबू जगजीवन राम एवं बसपा संस्थापक कांशीराम के परिवार वालों को भी विशेष न्योता दिया गया है. मिली सूचना अनुसार अनुसूचित जाति के प्रमुख लोगों के साथ राम जन्मभूमि आंदोलन के दरमियान जान गंवाने वाले कारसेवकों के परिवार के सदस्यों को भी रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में बुलाया गया है.

कई लोगों पहुंचेगा जमावड़ा

मिली जानकारी के मुताबिक दुनियाभर के किसान, मजदूर एवं हजारों संत समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया है. जबकि इस समारोह में आदिवासी समुदाय व खानाबदोश जातियों से आने वाले प्रमुख लोगों के अलावा उद्योगपतियों और उद्यमियों को भी न्योता दिया गया है. वहीं सूचना मिल रही है कि, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा किसी दूसरे मुख्यमंत्री को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है. इसके साथ ही किसी राज्य या केंद्र के मंत्री को भी नहीं बुलाया गया है.

 
वहीं आमंत्रित किए गए लोगों की लिस्ट में सुप्रीम कोर्ट के तीन सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश, शीर्ष नौकरशाह, पूर्व राजदूत, सेना के तीनों अंगों के सेवानिवृत्त प्रमुख, प्रमुख पदों पर आसीन आईपीएस अधिकारी एवं नोबेल पुरस्कार से सम्मानित लोगों को न्योता दिया गया है. इसके साथ-साथ प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्षों व अयोध्या में सभी दलों के प्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्र भेज दिया गया है.

नेपाल के संत समाज को न्योता

दरअसल नेपाल रामलला का ससुराल है, इसलिए नेपाल के कई मठों और मंदिरों के न्यासियों के साथ-साथ कथाकारों, अनेक परंपराओं के पुजारियों, नेपाल के संत समाज के प्रमुख व्यक्तियों, जैन, बौद्ध व सिख समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ प्रमुख दानदाताओं को भी निमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. इतना ही नहीं आमंत्रित लोगों में कई विभिन्न देशों में निवास करने वाले हिंदू समाज के 55 प्रतिष्ठित व्यक्ति भी इस विशेष समारोह का हिस्सा बनने वाले हैं.

calender
12 January 2024, 08:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो