आजमगढ़ में गरजे अमित शाह- योगी सरकार ने पूरे प्रदेश को बिजली मय कर दिया
गृह मंत्री अमित शाह आज से उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास एंव विभिन्न विकास परियोजनओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
गृह मंत्री अमित शाह आज से उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास एंव विभिन्न विकास परियोजनओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
अमित शाह ने कहा कि मुझे अच्छे से याद है कि जहां पहले कोई रात नहीं थी जब बिजली मिलती थी। केवल रामजान के मौके पर यहां बिजली मिलती थी। आजमगढ़ की छवि को खराब करने का काम सपा बसपा की सरकार ने किया था। जिस आजमगढ़ को पूरे देश में आतंक के केंद्र के रूप में जाना जाता था वहां पर संगीत के महाविद्यालय की नींव रखने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में कभी कल्पना भी नहीं की जाती थी कि यहां दंगा न हो लेकिन भाजपा की सरकार ने प्रदेश को दंगा मुफ्त प्रदेश बनाया है। संघ गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि "मुझे अभी भी याद है, जब मैं गुजरात गृह मंत्री था और अहमदाबाद में विस्फोट हुआ था और जब पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर रही थी, तो विस्फोट के मास्टरमाइंड को आजमगढ़ से पकड़ा गया था। आजमगढ़ की छवि पिछली सरकारों द्वारा नष्ट कर दी गई थी।
आजमगढ़ में संगीत महाविद्यालय के शिलान्यास एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'आज उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। ये सपा, बसपा, कांग्रेस क्या देश और उत्तर प्रदेश का विकास कर सकते हैं? 2024 में फिर से सपा, बसपा, कांग्रेस परिवारवाद और जातिवाद को लेकर आएंगे तथा लोगों को गुमराह करेंगे।
आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'आजमगढ़ में 2017 के पहले पहचान का संकट था। यहां का नौजवान 2017 के पहले देश में कही चले जाए तो कोई किराए पर कमरा देने की बात तो दूर नाम से ही लोग चिढ़ते थे, परहेज करते थे।'