'तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी जरूर आएगा', मुख्तार अंसारी के परिवार से मिले ओवैसी

Mukhtar Ansari: AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी लगातार सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. अब मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात उन्होंने मुलाकात की है.

JBT Desk
JBT Desk

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से विपक्ष सरकार पर लगातार सवाल उठा रहा है. ओवैसी ने भी उनकी मौत पर सवाल उठाए, हाल ही में ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद ओवैसी ने एक्स पर लिखा कि ''आज मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ हैं.'

मुख्तार के परिवार से मिले ओवैसी 

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी रविवार (31 मार्च, 2024) को मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने गाजीपुर के मोहम्मदाबाद गए थे. जहां पर उन्होंने मुख्तार की मौत पर कई सवाल उठाए. इस मुलाकात के बाद ओवैसी ने एक्स पर लिखा कि ''इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा, तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी जरूर आएगा'' इसके साथ ही ओवैसी ने मुख्तार की मौत की स्वतंत्र जांच करने की मांग भी की है. 

भाई को खो दिया- ओवैसी 

मुख्तार अंसारी की मौक के बाद ओवैसी ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी मौत पर दुख का इजहार किया था. इस दौरान उन्होंने लिखा था, ''इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही रजियूनय अल्लाह से दुआ है कि वो मुख़्तार अंसारी को मग़फ़िरह अता फरमाए, साथ ही उनके ख़ानदान और उनके चाहने वालों को सब्र दे.'

मौत से पहले मुख़्तार अंसारी ने प्रशासन पर बड़ा इल्जाम लगाया था कि उनको ज़हर दिया जा रहा है. ओवैसी ने कहा कि ''बावजूद इसके, सरकार ने उनके इलाज पर कोई ध्यान नहीं दिया. निंदनीय और अफसोसजनक.''

calender
01 April 2024, 08:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो