Atiq Ahmed: 'मेरे बेटे शेर हैं, खुलेआम मारेंगे', उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटे ने किया खुलासा
Atiq Ahmed: अतीक अहमद के मरने के बाद भी उमेश पाल हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है, जिसमें अतीक के बेटे ने कहा कि हमने हत्या के लिए मना किया था.
Atiq Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है. यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद के बेटे से पूछताछ की गई, जिसमें कई बातें सामने आई हैं. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में अली ने पुलिस को बताया कि हम उमेश पाल को दिनदहाड़े मारने के खिलाफ थे. अली ने बताया कि मैंने अब्बा (अतीक अहमद) को भी इस के लिए मना किया था लेकिन वो नहीं माने.''
दिनदहाड़े ही मारेंगे- अतीक
तीक अहमद के बेटे अली नैनी जेल में बंद है, जहां पर उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस ने अली का बयान दर्ज किया. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में अली ने बताया कि वो कभी नहीं चाहते थे कि उमेश पाल को सबके सामने मारा जाए. इसके लिए अब्बा को हमने मना किया था, लेकिन वो राजी नहीं हुए. सूत्रों के मुताबिक, अली ने आगे बताया कि ''अतीक ने कहा था कि मेरे बेटे शेर हैं, हम दिनदहाड़े ही मारेंगे.''
भाई को नहीं करना चाहता था शामिल
मिली जानकारी के मुताबिक, अली ने कहा कि वो ये भी नहीं चाहता था कि उनके भाई असद को भी शूटरों के साथ भेजा जाए. हालांकि बाद में अतीक के बेटे असद का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. उमेश पाल को मारने की ये पहली कोशिश नहीं थी इसके पहले भी उनको दो बार मारने की कोशिश की जा चुकी थी. एक बार उमेश पाल को धोबी घाट चौराहे पर दूसरी बार कचहरी रोड पर 84 खंबा के पास मारने का प्लान बनाया था, जो किसी तरह से पूरा नहीं हो सका था.