Atiq Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के परिवार की परेशानिया थमने का नाम नहीं ले रही है. अतीक के पत्नी शाइस्ता परवीन बहन आयशा नूरी और जैनब समेत कई रिश्तेदार पहले से ही फरार चल रहे हैं और अब अतीक की एक और बहन का नाम पुलिस की सूची में शामिल हो गया है. प्रयागराज की पूरामुप्ती पुलिस ने 10 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में अतीक के बहनोई मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि बहन और भांजे समेत कई आरोपी फरार हो गए हैं.
कसारी- मसारी के पास जाफरी कॉलोगी में रहने वाले साबिर हुसैन ने अतीक के बहनोई मोहम्मद अहमद, भतीजे जका अहमद, बहन शाहिदा समेत सात लोगों के खिलाफ 10 लाख की रंगदारी मांगने और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है.
जिसके बाद प्रयागराज पुलिस ने अतीक के साले मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि बहन और भांजा समेत कई आरोपी फरार हैं. प्रयागराज के DCP दीपक भुकर ने बताया, "उमेश पाल हत्याकांड में वांछित अभियुक्त अधिवक्ता विजय मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच चल रही है."
रंगदारी के इस मामले में अतीक की बहन शाहिदा, भांजे जका अहमद, राशिद नीलू, मुजम्मिल और शकील की तलाश की जा रही है. पुलिस लगातार इनके संभावित ठिकानों और रिश्तेदारों की छापेमारी की गई लेकिन वे मिले नहीं, पुलिस ने चकिया, हटवा, मरियाडीह, उमरी, असरौली गांव समेत कई जगह दबिश दी गई. First Updated : Sunday, 30 July 2023