अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम पूरा, रिश्तेदारों को सौंपा गया शव

गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ के शव को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। कड़ी सुरक्षा के बीच उनके शवों को कब्रिस्तान लाया गया।

हाइलाइट

  • अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम पूरा, रिश्तेदारों को सौंपा गया शव

माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई। दोनों का पोस्टमार्टम अब पूरा हो गया है। पुलिस ने उनके रिश्तेदारों को शव सौंप दिया है। आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ के शव को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। कड़ी सुरक्षा के बीच उनके शवों को कब्रिस्तान लाया गया।

अतीक-अशरफ के कई रिश्तेदार कब्रिस्तान पहुंचे-

पोस्टमार्टम के बाद अतीक और अशरफ के शव सीधे कब्रिस्तान पहुंचे। पहले से ही यहां अतीक और अशरफ के कई रिश्तेदार पहुंचे हैं। अब से कुछ देर बाद दोनों को दफनाया जाएगा। यहां दोनों को सुपुर्द ए खाक करने की तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई थीं।

अतीक को 8 और अशरफ को 5 गोलियां लगी थीं-

दरअसल, रविवार दोपहर बाद अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम किया गया। जिसकी रिपोर्ट आने पर यह बात सामने आई कि शूटआउट के दौरान उसके शरीर में कुल 8 गोलियां लगी लगी हैं। वहीं अशरफ को 5 गोलियां लगी हैं।

calender
16 April 2023, 06:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो