Noida: सावधान! नोएडा की सड़कों पर गलत दिशा में वाहन चलाना पड़ सकता है मंहगा, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

सड़क हादसों को रोकने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ पहले से अधिक जुर्माना लग सकता है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

हाइलाइट

  • नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अब कड़ा रूख अपनाया है। ट्रैफिक नियमों को लेकर समय-समय पर लोगों को हिदायत दी जाती है। बावजूद इसके नियमों का सख्ती से पालन नहीं होता है।

दिल्ली-एनसीआर में सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सड़क जागरूकता अभियान के तहत वाहन चालकों और आम लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जाता है। ताकि सड़क हादसों को कम किया जाए। इसके माध्यम से लोगों को गलत दिशा में वाहन न चलाना, गाड़ियों की निर्धारित स्पीड लिमिट, नो एंट्री में वाहन चलाने पर रोक, शराब पीकर ड्राइव न करना, सीट बेल्ट, हेलमेट और अन्य ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी जाती है। अब नोएडा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर पहले से अधिक जुर्माना लग सकता है।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की जानकारी के अनुसार, नोएडा में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर गलत दिशा में गाड़ी चलाने की वजह से सड़क हादसे होने की अधिक संभावना रहती है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से निर्देश देने के बावजूद नियमों का उल्लंघन किया जाता है। लेकिन अब नियमों की पालन नहीं करने पर अधिक जुर्माना देना पड़ सकता है। 

ट्रैफिक नियमों को अनदेखी न करें  

ट्रैफिक पुलिस ओर से पार्किंग में ठीक से गाड़ी खड़ी करने, ट्रिपलिंग गाड़ी न चलाने, गलत दिशा में गाड़ी न चलाने के लिए समय-समय पर लोगों से अपील की जाती है। बावजूद इसके कई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का सही से पालन नहीं करते है। इस वजह से अक्सर सड़क हादसे होने का खतरा बना रहता है। जानकारी के मुताबिक, अब ट्रैफिक नियमों को बार-बार तोड़ने पर वालों को अधिक जुर्माना देना पड़ सकता है। 

calender
29 April 2023, 08:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो